रोहतास में वामपंथी दलों के साथ राजद, कांग्रेस, रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम
कृषि कानून के विरोध में रोहतास जिले में भी वामपंथी दलों के साथ राजद, कांग्रेस, रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम किया।
कृषि कानून के विरोध में रोहतास जिले में भी वामपंथी दलों के साथ राजद, कांग्रेस, रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम (road blockade )किया। जिले के सासाराम पोस्ट ऑफिस चौराहा, डेहरी, बिक्रमगंज समेत कई इलाकों में कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर भारत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सरकार से नाराज लोग कृषि कानून बिल वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
आक्रोश मार्च निकालकर सड़क पर उतर गए
विपक्ष के द्वारा किसान बिल के विरोध में बुलाए गए भारत बंद का असर रोहतास जिले में भी देखने को मिला। महागठबंधन के नेता सुबह से ही आक्रोश मार्च निकालकर सड़क पर उतर गए। इस विरोध मार्च में आरजेडी, माले, कांग्रेस समेत अन्य पार्टी के कार्यकर्ता सुबह से ही सड़क पर उतर कर सड़क को जाम कर दिए।
ये भी पढ़ें – गोरखपुर: बीजेपी विधायक भाई की पिटाई करने वाला दारोगा सस्पेंड, SI और सिपाही लाइन हाजिर
वहीं बंद के दौरान विपक्ष की सभी पार्टियां इसके समर्थन में खड़ी रही। जिले के एसपी सत्यवीर सिंह ने सभी थानों को अलर्ट किया था। जो भी गड़बड़ी फैलाएगा उसपर सख्ती से करवाई की जाएगी।
रोहतास जिले में सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात किये गये थे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :