लखनऊ: सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर मुख्य सचिव ने शुभकामनाएं दी

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर निदेशक सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास बिग्रेडियर (अ.प्रा.) रवि ने मुख्य सचिव को प्रतीक चिन्ह झण्डा लगाया तथा स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर उनका सम्मान किया।

लखनऊ। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस (Armed Forces Flag Day) के अवसर पर निदेशक सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास बिग्रेडियर (अ.प्रा.) रवि ने मुख्य सचिव को प्रतीक चिन्ह झण्डा लगाया तथा स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर उनका सम्मान किया।

कोई भी मूल नहीं चुकाया जा सकता है

इस अवसर पर मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने अमर शहीदों तथा वीर सैनिकों को उनके अपूर्व त्याग एवं बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि हमारे मां स्वरूप देश की रक्षा में जिस प्रकार हमारी सेना दिन-रात लगी हुई है, उसका कोई भी मूल नहीं चुकाया जा सकता है। हम सभी उनके सतत ऋणी हैं।

ये भी पढ़ें – गोरखपुर: बीजेपी विधायक भाई की पिटाई करने वाला दारोगा सस्‍पेंड, SI और सिपाही लाइन हाजिर

उन्होंने सेना के प्रति पूर्ण सम्मान, स्नेह व सद्भावना व्यक्त करते हुए उनके परिवार के सुखद जीवन की कामना की। इस अवसर पर प्रमुख सचिव समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण बी.एल. मीणा, मेजर जनरल नीलेन्द्र कुमार, प्रबन्ध निदेशक पूर्व सैनिक कल्याण निगम, विंग कमाण्डर (अ.प्रा.) श्याम किशोर पाण्डेय, अतिरिक्त निदेशक श्रीमती रेखा रॉय आदि उपस्थित थे।

सशस्त्र झण्डा दिवस मनाया जाता है

यहां पर यह उल्लेखनीय है कि शहीद, सेवारत, पूर्व सैनिकों एवं युद्ध में विकलांग सैनिकों के प्रति सम्मान एवं कृतज्ञता प्रदर्शित करने तथा सैनिकों के आश्रितों के लिए चलाई जाने वाली विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के निहित धनराशि एकत्रित करने हेतु प्रतिवर्ष 07 दिसम्बर को सशस्त्र झण्डा दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष पूरे दिसम्बर माह को ”गौरव माह के रूप में मनाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button