मऊ: कलयुगी बेटे ने पोते संग पिता को उतारा मौत के घाट, फिर वो काम किया जो उड़ा देगा आपके होश

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से दिलदहला देना वाला सामने आया है, जहां कलयुगी बेटे ने जमीन की लालच में अपने पिता की हत्या कर दी।

उत्तर प्रदेश के मऊ (Mau) जिले से दिलदहला देना वाला सामने आया है, जहां कलयुगी बेटे ने जमीन की लालच में अपने पिता की हत्या कर दी। इस घटना में मृतक के बेटे के साथ उनका पोता भी शामिल होने की बात सामने आ रही है। इतना ही नहीं, हत्यारों ने उनकी लाश को घर में बंद कर फरार हो गये। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।

जमीन के विवाद में बेटे ने पिता का रेता गला

आपको बता दें कि पूरा मामला मऊ (Mau) के हलधरपुर थाना क्षेत्र का है, जहां मऊ कुबेर गांव के रहने वाले रामबृक्ष का उनके बेटे और पोते ने मिलकर जमीन के विवाद में गला रेत डाला और उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

ये भी पढ़ें –  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को किया गया नजरबंद

अक्सर बेटों और पिता में होती था मारपीट

दरअसल, मृतक रामवृक्ष के तीन बेटे हैं और तीन बेटियां हैं। बेटियों की शादी हो चुकी है। मृतक रामबृक्ष ने अपनी पूरी जमीन को चार हिस्से में बाट दिया। तीन हिस्से तीन बेटों को दे दिया और एक हिस्सा अपने पास रख लिया। हिस्से के बंटवारे को लेकर दो बेटों में अक्सर पिता के साथ कहासुनी होती थी, जिसमें वें पिता के साथ मारपीट भी किया करते थे।

मृतक रामबृक्ष के बेटे राजा प्रताप ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर उसके भाइयों ने मिलकर पिता को मार डाला और उनकी लाश को घर में रखकर ताला बंद कर फरार हो गए। शाम से ही पिताजी गायब थे तो हम लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला तो सुबह हम लोग थाने पर गुमशुदगी लिखाने जा रहे थे तो पता चला कि मेरे भाई संदीप उपेंद्र और मुरली ने मार दिया है।

ये भी पढ़ें –  गाजीपुर: मैं ब्राह्मण हूं इसलिए हो रही है कार्रवाई – गणेश दत्त मिश्रा

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं मृतक की बेटी धनावती ने कहा कि उसके भाई और भतीजों ने मिलकर मार दिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button