बलिया: पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, चोरी की 12 बाइक समेत दो शातिर चोर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की बलिया जिले की पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है।
उत्तर प्रदेश की बलिया जिले की पुलिस (Police ) ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गरिफ्तार करने में कामयाबी हासिल की, जबकि एक चोर मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस ने 12 चोरी की मोटर साइकिलें भी बरामद की हैं।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस (police) को सफलता
दरअसल, ओकडेनगंज पुलिस चौकी प्रभारी अतुल कुमार मिश्रा और उपनिरीक्षक रोहन राकेश सिंह अपने हमराहियों के साथ थाना क्षेत्र में घटित चोरी की घटना के मामले में गश्त कर रहे थे। उसी समय मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति चोरी की मोटर साइकिल के साथ धरीछनबाब के पास बने खण्डहर वाले मकान में लगभग एक दर्जन चोरी की मोटर साइकिल के साथ मौजूद हैं और बिहार ले जाकर बेचने की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस टीम (police team) ने मुखबिर की निशानदेही पर दबिश दी, जहां खण्डहर के अन्दर रखी 12 मोटर साइकिलें खड़ी मिलीं।
ये भी पढ़ें – गाजीपुर: मैं ब्राह्मण हूं इसलिए हो रही है कार्रवाई – गणेश दत्त मिश्रा
पुलिस (police) ने पकड़े दो शातिर चोर
अचानक पुलिस(police) को देखकर तीन व्यक्ति तेजी से भागने लगे। पुलिस ने भाग रहे दो व्यक्तियों को मौके पर पकड़ लिया। एक व्यक्ति अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
चोरों की पहचान
पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम विकास यादव पुत्र राज बिहारी यादव निवासी नियाजीपुर लालसिंह का डेरा थाना सेमरी जनपद बक्सर बिहार और चितरंजन पाण्डेय पुत्र संजय पाण्डेय निवासी नियाजीपुर लालसिंह का डेरा थाना सेमरी जनपद बक्सर बिहार बताया।
ये भी पढ़ें – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को किया गया नजरबंद
पूछताछ में खुलासा
पुलिस (police) की कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने बताया कि ये सभी मोटर साइकिलें चोरी की हैं, जिसे हम लोग भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी करके नम्बर प्लेट बदल कर यहां लाकर आए थे, जिन्हे बिहार ले जाकर बेच देते। अपराधियों के खिलाफ थाना कोतवाली पर मामला दर्ज कर आरोपियों का चालान न्यायालय किया गया है।
रिपोर्ट- रविन्द्र चौरसिया
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :