ये वीडियो देखकर आप भी कहेंगे #गीता_भाटी_का_सैंडल_वापस_करो…

सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां पर लाइक्स, फॉलोवर्स और सब्सक्राइबर्स को ग्लैमर और चकाचौंध कहा जाता है. यहां पर मिनटों में किसी को भी हिट कराया जा सकता है तो किसी को फ्लॉप.

सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां पर लाइक्स, फॉलोवर्स और सब्सक्राइबर्स को ग्लैमर और चकाचौंध कहा जाता है. यहां पर मिनटों में किसी को भी हिट कराया जा सकता है तो किसी को फ्लॉप. सोमवार को ट्विटर पर एक महिला का वीडियो वायरल हुआ और देखते ही देखते टॉप ट्रेंड में आ गया. ट्विटर पर ट्रेंड चलने लगा कि, #गीता_भाटी_का_सैंडल_वापस_करो. ये गीता भाटी(geeta bhati) कौन हैं और आखिर क्यों इंटरनेट पर छाई हुई है ये जान लीजिए.

दरअसल, गीता भाटी(geeta bhati) कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रही हैं और किसान एकता संघ महिला विंग की राष्ट्रीय प्रमुख हैं. धरना दे रहीं गीता भाटी(geeta bhati) की अचानक से सैंडल चोरी हो जाती है. जिसका आरोप वो पुलिस और केंद्र सरकार पर लगा रही है. उनका कहना है कि, पुलिस और प्रशासन ने उनकी सैंडल चुराने की साजिश रची थी जिससे उन्हें प्रदर्शन करने से रोका जा सके.

गीता भाटी(geeta bhati) वायरल वीडियो में ये कहती हुई सुनाई दे रही हैं कि, चप्पलें चोरी हो जाने से उनकी इस मुहिम को रोका नहीं जा सकता है और वो नंगे पैर किसानों के लिए लड़ेंगी. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन पर एफआईआर करने की बात कर रही हैं.

अब वीडियो वायरल होने के बाद ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग गीता भाटी(geeta bhati) के मीम्स शेयर कर मजाक बना रहे हैं. इसके साथ ही ट्विटर पर #गीता_भाटी_का_सैंडल_वापस_करो तेजी से ट्रेंड कर रहा है.

Related Articles

Back to top button