मथुरा : सपा ने महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का किया माल्यार्पण
रविवार को समाजवादी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस डीग गेट स्थित अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया गया। पुष्पांजलि अर्पित की गई।
रविवार को समाजवादी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस डीग गेट स्थित अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया गया। पुष्पांजलि अर्पित की गई।
ये भी पढ़ें – सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की हुंकार से डरी योगी सरकार, चप्पे चप्पे को किया सील
बाबा साहब ने संविधान का निर्माण कर समाज के दलित दबे कुचले शोषित वंचित पीड़ित मजलूमों को न्याय दिलाने का कार्य किया। पूर्व जिला अध्यक्ष तनवीर अहमद ने कहा कि बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके बताए मार्गं पर चलेंगे और उनके विचारों को ग्रहण करेंगे। पूर्व जिला उपाध्यक्ष व पूर्व मेयर प्रत्याशी श्याम मुरारी चौहान ने कहा कि अम्बेडकर ने संविधान में कमजोर वर्गों के लोगों को आरक्षण की व्यवस्था दिलाकर उन्हें मजबूत होने का मौका दिया।
अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष गुड्डू खान व लोहिया वाहिनी के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष मुन्ना मलिक ने कहा कि बाबा साहब ने एक ऐसे संविधान की रचना की, जिसके कारण आज हम सब देश की राजनीति का हिस्सा बन सके। उनका कहना था कि बिना शिक्षा देश का विकास संभव नहीं है।उन्होंने सदैव सर्व समाज की तरक्की के लिए प्रयास किया। मुख्यरूप से उपस्थित जाहिद चीना, भूरा शेख,आरिफ कुरैशी, किशन लाल,दिगम्बर,मानसिंह पटेल,राजेन्द्र पटेल,इमरान फारूकी,मुनव्वर हुसैन, अन्नू भाई, आसिफ फारूकी,संजय गोला,कमरुद्दीन मलिक,शाहिद अल्वी,साबिर उस्मानी,शाहरुख उस्मानी,आदि सपाई उपस्थित थे।
Report-Yogesh
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :