किसानों के समर्थन में बॉक्सर विजेंदर सिंह ने की ‘खेल रत्न’ लौटने की घोषणा, चौतरफा फंस रही सरकार
केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान बिल को वापस लेने के लिए की मांग को लेकर किसान पिछले एक हफ्ते से अधिक समय से दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं.
केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान बिल को वापस लेने के लिए की मांग को लेकर किसान पिछले एक हफ्ते से अधिक समय से दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान संगठनों की सरकार के साथ कई चरणों की वार्ता होने के बावजूद बात न बन पाने की बाद किसानों ने अपना प्रदर्शन जारी रखने की घोषणा की है.
वापस कर देंगे खेल रत्न
किसान प्रदर्शन के साथ अब किसानों के साथ राजनैतिक पार्टियां और बड़ी सख्शियतें जुड़ने लगी हैं. पहले TMC, TRS फिर कांग्रेस ने किसानों को अपना समर्थन देने की बात कही. अब बॉक्सर विजेंदर सिंह भी किसानों के समर्थन में उतर आए हैं. किसानों से मिलने पहुंचे बॉक्सर ने घोषणा की, कि यदि सरकार कृषि बिल कानूनों को वापस नहीं लेती है तो वह अपना खेल रत्न वापस कर देंगे.
कांग्रेस से लड़ चुके हैं चुनाव
दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच पहुंचे विजेंदर सिंह ने कहा कि, ‘यदि सरकार काले कानूनों को वापस नहीं लेती है, तो मैं अपना राजीव गांधी खेल रत्न पुरुस्कार वापस कर दूंगा’. अ बता दें कि विजेंद्र सिंह फिल्म में काम करने के साथ राजनीति में भी किस्मत आजमा चुके हैं. उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. जिसमें उन्हें पराजय हाथ लगी थी.
एक्टर दिलजीत ने कहा
आपको बताते चलें कि, इससे पहले बॉलीवुड एक्टर दिलजीत दोसांझ भी सिंधु बॉर्डर पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा था कि, यदि आप हमें सुन रहे हैं तो यहां किसान के अलावा कोई भी बात नहीं हो रही है. मुद्दों को भटकाया न जाए. किसान जो भी चाहते हैं, सरकार उनकी बातों को मानें. सब यहां शांतिपूर्ण तरीके से बैठे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा था कि ट्विटर पर लोग घुमाते हैं.
प्रकाश सिंह बादल ने वापस किया पुरस्कार
गौरतलब है कि कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने भी अपना पद्म विभूषण पुरस्कार लौटा दिया है. उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक चिठ्ठी भी लिखी. जिसमें उन्होंने लिखा कि, सरकार द्वारा किसानों के साथ किए विश्वासघात और शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान किसानों के साथ हुए बर्ताव के विरोध में पुरस्कार वापस कर रहे हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :