खुद को मरा हुआ घोषित कर इस महिला ने बीमा कंपनी से ऐंठे 11 करोड़, जब खुली पोल सभी रह गए दंग

आमतौर पर पैसों के लिए  लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। आप अक्सर धोखाधड़ी और ठगी के मामले सुनते होंगे। पैसों के लिए लोग बड़े से बड़ा अपराध करने से भी नहीं चूकते।

आमतौर पर पैसों के लिए  लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। आप अक्सर धोखाधड़ी और ठगी के मामले सुनते होंगे। पैसों के लिए लोग बड़े से बड़ा अपराध करने से भी नहीं चूकते। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि पैसों की ठगी के लिए कोई व्यक्ति खुद को मरा हुआ ही घोषित कर दे। जी हां ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें बीमा कंपनी से पैसे ऐंठने के लिए एक महिला ने खुद को मरा हुआ घोषित कर दिया। सिर्फ इतना ही नहीं उसने इसे साबित करके बीमा कंपनी से 11 करोड़ रुपए का दावा पेश कर दिया। लेकिन बाद में जब मामला खुला तो सभी दंग रह गए।

घोषित कर दिया मृत

दरअसल, एक पाकिस्तानी महिला ने खुद की दो बड़ी जीवन बीमा पालिसियां निकाली थी। अब उसने बीमा कंपनी से पैसे ऐंठने के लिए खुद को मरा हुआ घोषित कर दिया और बीमा कंपनी से 11 करोड़ रुपए के भुगतान का दावा पेश कर दिया। लेकिन इससे पहले कि कंपनी इसका भुगतान करती उसकी पोल खुल गई। अब पाकिस्तानी अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

23 करोड़ भुगतान का पेश किया दावा

मामले की जांच कर रही एजेंसी FIA के मुताबिक, सीमा खारबे नामक एक महिला ने 2008-09 में अमेरिकी यात्रा के दौरान अपने नाम पर दो बड़ी जींवन बीमा पालिसियां खरीदी थीं। 2011 में एक डॉक्टर और कुछ अधिकारियों की मदद से रिश्वत देकर अपना मृत्यु प्रमाणपत्र बनवा लिया। इसके बाद महिला के बच्चों ने इस प्रमाण पत्र का उपयोग करके 1.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 23 करोड़ पाकिस्तानी रुपए के दो जीवन बीमा के भुगतान के लिए दावा पेश किया। इतना ही नहीं डॉक्टरों ने यह भी घोषित कर दिया कि महिला को दफनाया गया था।

शुरू की गई धोखाधड़ी की जांच

अधिकारियों के अनुसार, सीमा खारबे को मृत घोषित किए जाने के पश्चात उसने तकरीबन 10 बार कराची एयरपोर्ट से विदेश यात्रा की। लेकिन एयरपोर्ट पर उसकी पहचान नहीं हो सकी। उसने करीब पांच देशों की यात्रा की, और हर जगह से सुरक्षित लौटी। जब इन सब मामलों की जांच की गई तो पोल खुल गई। अब इनके खिलाफ बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी की जांच शुरू की गई है।

Related Articles

Back to top button