बाबा साहेब अंबेडकर के 65वें परिनिर्वाण दिवस पर अखिलेश यादव ने अर्पित की श्रद्धांजलि

समाजवादी पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में आज संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का 65वां परिनिर्वाण दिवस श्रद्धा से मनाया गया।

समाजवादी पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में आज संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का 65वां परिनिर्वाण दिवस(Parinirvan Day) श्रद्धा से मनाया गया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डॉ. अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Parinirvan Day

अखिलेश यादव ने कहा कि दुनिया में समाज की बुराईयों से लड़ने वालों में डॉ. अम्बेडकर का नाम सबसे ऊपर है। उन जैसा दूसरा समाज सुधारक नहीं मिलेगा। उनका रास्ता कठिनाइयों से भरा था फिर भी उन्होंने गरीब और दलित को सम्मान दिलाया, संविधान में सबको एक वोट का अधिकार दिया जिससे जिनको अछूत माना जाता था उन्हें भी बराबरी और सुरक्षा की गारंटी मिली।

Parinirvan Day

अखिलेश यादव ने कहा कि करोड़ों लोग बाबा साहेब से प्रेरणा लेते हैं। समाजवादी पार्टी हर वर्ष बाबा साहेब की जन्मतिथि पर और परिनिर्वाण दिवस(Parinirvan Day) पर बड़ा आयोजन करती है। उन्होंने कहा आज जो माहौल है उसमें नागरिकों के अधिकार छीने जा रहे हैं। अन्नदाता के साथ खिलवाड़ हो रहा है। ठंड के दिनों में भी किसान दिल्ली बार्डर पर जमा है। गरीबों-किसानों का भाजपा ने वोट लिया है तो वह उनकी बात भी सुने। लेकिन विडम्बना है कि भाजपा तो उद्योगपतियों को ही मौका देना चाहती है।

अखिलेश यादव ने कहा कि आज मुद्दों पर चुनाव नहीं हो रहे है। भाजपा की राजनीति से दलितों, पिछड़ों को आगे आने का मौका नहीं मिलेगा। नौकरी और पढ़ाई में भी बाधा आएगी। इसलिए आज इस बात की आवश्यकता है कि सब मिलकर डॉ. अम्बेडकर का रास्ता अपनायें। हमें जो राजनीतिक अधिकार मिले हुए है यह उनकी ही देन है। उनके द्वारा संविधान में अंकित लोकतंत्र, समाजवाद और पंथ निरपेक्षता को जब हम अपनाकर चलेंगे तभी हमारा सम्मान एवं हमारे अधिकार सुरक्षित रहेंगे।

Parinirvan Day

कई अन्य वक्ताओं ने कहा कि अखिलेश यादव जी की रहनुमाई में ही दलितों, वंचितों के सम्मान की लड़ाई जीती जा सकेगी। वे मुख्यमंत्री होंगे तो समाज के कमजोर असहाय और वंचितों का जीवन में भी खुशहाली आएगी।

इस(Parinirvan Day) अवसर पर बौद्ध भिक्षु भंते सुमितरत्न, नवनिर्वाचित एमएलसी लाल बिहारी यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, पूर्व मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया, राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी, एमएलसी उदयवीर सिंह एवं आशु मलिक, पूर्व मंत्री के.के. गौतम, मिठाई लाल भारती, प्रोफेसर नवरत्न सिंह, राम करन मोहम्मदाबादी, सर्वेश अम्बेडकर सहित डॉ. राजवर्धन जाटव, पासी जयवीर सिंह एवं डॉ. आनन्द जाटव ने भी बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Related Articles

Back to top button