सर्दियों में अपने बालों को बनाएं और भी ज्यादा स्ट्रोंग व मुलायम बस एक बार अपनाएं ये सरल नुस्खे

सर्दियों मे स्किन के साथ साथ बालों मे भी कई तरह की समस्या देखने को मिलती है सबसे बड़ी समस्या तो हेयर फॉल की होती है और ये समस्या डैंड्रफ की वजह की वजह से कई हद तक बढ़ जाता है। आगर अप भी इस समस्या से छुटकारा पाना चाहतें हैं। तो आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे जिसके कोई साइड इफेक्‍ट भी नहीं होते।

सामग्री-

वैसलीन
एलोवेरा जैल
विटामिन ई कैप्सूल

ऐसे बनाएं-

एक बाउल में एक चम्मच वैसलीन लें और इसे डबल बॉयलर प्रोसेस से पिघला लें। जब ये पिघल जाएं तो इसमें एक चम्मच एलोवेरा जैल और 1 विटामिन ई कैप्सूल का ऑयल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

ऐसे करें यूज-

आप ये देख लें कि आपके स्कैल्प साफ है। इसके बाद इस सिरम को अपने स्कैल्प पर अच्छी तरह से रगाकर कम से कम 4-5 मिनट मसाज कर छोड़ दें। रातभर लगा रहने के बाद दूसरे दिन किसी अच्छे शैंपू से बाल धो लें।

Related Articles

Back to top button