कौशांबी: जिंदगी की जंग जीत कर आ रहा था युवक और फिर हुआ कुछ ऐसा कि….

कौशांबी जनपद में आवारा सांड ने एक युवक कि उस समय जान ले ली जब वह अपना इलाज़ करा कर वापस लौट रहा था। समय से एम्बुलेंस नही पहुचने से नाराज़ परिजनों ने मंझनपुर धाता मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।

battle of life : कौशांबी जनपद में आवारा सांड ने एक युवक कि उस समय जान ले ली जब वह अपना इलाज़ करा कर वापस लौट रहा था। समय से एम्बुलेंस नहीं पहुंचने से नाराज़ परिजनों ने मंझनपुर धाता मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।

ग्रमीणों की मांग थी कि उनके गांव में गौशाला बनाई जाए। सूचना पर पहुची मंझनपुर पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। 

बताया जा रहा हैं कि हिसामपुर बाहरे मऊ गांव का रहने वाला जगजीत साइकिल से इलाज़ कराने देवखरपुर गया हुआ था। वापस लौटते समय दुवरा चौराहा पर खडा एक आवारा सांड ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।

लोगों ने लाठी-डंडा लेकर सड़ को मौके से भगा दिया

जिससे युवक ज़मीन पर गिर पड़ा। किसान जगजीत जब तक संभाल पता, सड़ ने दोबारा हमला कर दिया। युवक वही लहूलुहान हालत में पड़ा रहा। चौराहा पर मौजूद लोगों ने लाठी-डंडा लेकर सड़ को मौके से भगा दिया। मौजूद लोगों ने 108 एम्बुलेंस को कॉल कर बुलाया, लेकिन एक घंटे बीत जाने के बाद भी एम्बुलेंस नही पहोंची।

काफ़ी देर तक इलाज़ नही मिलने पर युवक ने वही दम तोड़ दिया। एम्बुलेंस की लापरवाही से नाराज़ ग्रमीणों ने दुवरा चौराहा जाम कर दिया। जाम की सूचना पर मंझनपुर पुलिस मौके पर पहुच गयी। तथा ग्रमीणों को समझा-बुझा कर चक्काजाम खुलवाया। इस दौरान घाटों लगे जाम से राहगीर परेशान रहे।

रिपोर्ट – सैफ रिज़वी 

Related Articles

Back to top button