लखनऊ : शादी में ग्राम प्रधान के बेटे का हर्ष फायरिंग करते वीडियो हुआ वायरल , मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश में वैवाहिक समारोह में हर्ष फायरिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। राजधानी के निगोहां से ताजा मामला प्रकाश में आया है। हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में वैवाहिक समारोह में हर्ष फायरिंग (Harsh firing) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। राजधानी के निगोहां से ताजा मामला प्रकाश में आया है। हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। फायरिंग करने वाले युवक की पहचान निगोहां ग्राम सभा के प्रधान पुत्र टिंकू दीक्षित के रूप में की गई है।
हर्ष फायरिंग करने वाले युवक की तलाश कर रही है
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो एक दिसंबर का है, जो निगोहां में एक शादी में हर्ष फायरिंग ( Harsh firing)के दौरान मोबाइल में रिकॉर्ड किया गया था। फिलहाल, निगोहां पुलिस अब हर्ष फायरिंग करने वाले युवक की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें – कंगना के साथ बहस के बाद अब दिलजीत दोसांझ ने किया ऐसा काम कि सोशल मीडिया में वायरल हो गयी फोटो
वीडियो में एक युवक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग कर रहा है। वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल होते ही निगोहां पुलिस हरकत में आ गई।
ये भी पढ़ें – दूषित पानी पीने से तीन बच्चों की मौत और 60 लोग बीमार, मचा हड़कंप
आननफानन में युवक के खिलाफ एसएसआइ रामफल मिश्रा की तरफ से निगोहां थाने में मामला दर्ज कराया गया है। उधर, हर्ष फायरिंग कर रहे युवक की पहचान निगोहां ग्राम सभा के प्रधान पुत्र टिंकू दीक्षित के रूप में हुई। सीओ निगोहां सैय्यद नैमुल हसन ने बताया कि एसएसआइ रामफल मिश्रा की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :