कंगना के साथ बहस के बाद अब दिलजीत दोसांझ ने किया ऐसा काम कि सोशल मीडिया में वायरल हो गयी फोटो
मशहूर पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ शनिवार को किसानों का समर्थन करने सिंघु बॉर्डर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किसानों को गर्म कपड़े और कंबल के लिए 1 करोड़ रुपये दान में दिये ताकि कोई किसान ठंड से परेशान न हो।
मशहूर पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) शनिवार को किसानों का समर्थन करने सिंघु बॉर्डर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने किसानों को गर्म कपड़े और कंबल के लिए 1 करोड़ रुपये दान में दिये ताकि कोई किसान ठंड से परेशान न हो। इसके बाद से सोशल मीडिया में उनकी फोटो खूब वायरल हो रही है। उनके फैन को इनका ये रूप खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफें हो रही है।
बता दें दिलजीत (Diljit )शनिवार को किसानों का समर्थन करने सिंघु बॉर्डर पहुंचे थे । इस दौरान दिलजीत ने किसानों को सर्दी से बचाने के लिए एक करोड़ रुपए दान दिए हैं। इन पैसों से किसानों को गर्म कपड़े और कम्बल दिलवाएंगे। उनका ये रूप उनके फैन को खूब पसंद आ रहा है।
दिलजीत ने किसानों से कहा, ‘हमारी सिर्फ एक ही विनती है कि प्लीज हमारे किसानों की डिमांड परी कर ली जाए। सब यहां शांति से बैठे हैं और पूरा देश किसानों के साथ है।’
दिलजीत ने कहा, ‘आप सभी को सलाम, किसानों ने नया इतिहास रचा है। यह इतिहास आने वाली जनरेशन को बताया जाएगा। किसानों के मुद्दों को कोई भी नहीं मोड़ सकता।’
#Tractor2Twitter #FarmersProstests@diljitdosanjh pic.twitter.com/ep65nZ5OM0
— BIR SINGH (@birsinghmusic) December 5, 2020
इससे पहले कंगना मामले में खूब चर्चा में आए थे दिलजीत
आपको बता दें कि कंगना ने एक ट्वीट में दिलजीत दोसांझ को ‘करण जौहर का पालतू’ कहा था। इस पर दिलजीत ने भी जवाब दिया है। दोनों के बीच ये झगड़ा किसान आंदोलन के एक फेक ट्वीट को लेकर शुरू हुआ था। कंगना ने बुजुर्ग किसान दादी को बिलकिस बानो बताते हुए मजाक उड़ाया था। इस पर दिलजीत ने लिखा था कि बंदे को इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए।
फिल्म की तू उन सबकी पालतू है…?
अब दिलजीत (Diljit )ने इस पर पलटवार किया है, तूने जितने लोगों के साथ फिल्म की तू उन सबकी पालतू है…? फिर तो लिस्ट लंबी हो जाएगी मालिकों की…? ये बॉलिवुड वाले नहीं पंजाब वाले हैं… झूठ बोलकर लोगों को भड़काना और इमोशं से खेलना आप अच्छे से जानती हो।
कंगना ने दिलजीत के ट्वीट पर बुधवार को जवाब दिया, ‘ओ करण जौहर के पालतू, जो दादी शाहीन बाग में अपनी नागरिकता के लिए लिए प्रदर्शन कर रही थीं, वही बिलकिस बानो दादी जी किसानों के एमएसपी के लिए भी प्रदर्शन करती हुई दिखीं। महिंदर कौर जी को तो मैं जानती भी नहीं। क्या ड्रामा चलाया है तुम लोगों ने? इसे तुरंत खत्म करो।’
मैं कंगना रनौत हूं तेरे जैसी चमची नहीं
मामला यहीं नहीं खत्म हुआ। कंगना ने दिलजीत को इस पर जवाब दिया, ओ चमचे चल, तू जिनकी चाट चाट के काम लेता है, मैं उनकी रोज बजाती हूं, ज्यादा मत उछल, मैं कंगना रनौत हूं तेरे जैसी चमची नहीं, जो झूठ बोलूं, मैंने सिर्फ और सिर्फ शाहीन बाग वाली प्रोटेस्टर पर कॉमेंट किया है, अगर कोई गलत साबित कर दे तो माफी मांग लूंगी। इसके बाद दिलजीत ने कंगना को जवाब दिए हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :