‘सोशल डिस्टेंसिंग’ का पालन बनी पति के लिए मुसीबत, कोर्ट में देना पड़ा मर्दानगी का सबूत, जानें क्या है पूरा मामला…
हमारे समाज में शादी (Marriage) सबसे पवित्र रिश्ता माना जाता है। शादी का रिश्ता सिर्फ दो लोगों को ही नहीं, बल्कि दो परिवारों का भी जोड़ता है। लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
हमारे समाज में शादी (Marriage) सबसे पवित्र रिश्ता माना जाता है। शादी का रिश्ता सिर्फ दो लोगों को ही नहीं, बल्कि दो परिवारों का भी जोड़ता है। लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। कोरोनाकाल में शादी के रिश्ते में बंधे एक युवक पर कोरोना वायरस का डर इस कदर हावी हो गया कि उसने अपनी पत्नी (Wife) से ही ‘सामाजिक दूरी’ बना ली। ऐसे में पत्नी तलाक की मांग करने लगी और फैमिली कोर्ट पहुंच गई। इसके बाद पत्नी के शक पर पति को अपनी मर्दानगी का सुबूत देना पड़ा।
पति की इस हरकत से भड़की पत्नी (Wife)
दरअसल, मामला मध्य प्रदेश के भोपाल जिले का है, जहां कोरोना संकट के बीच 29 जून को भोपाल निवासी एक युवक की शादी हुई थी। शादी के दौरान युवक की ससुराल में कई लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिससे वह काफी भयभीत था। युवक के मन में कोरोना का डर इस कदर हावी हो गया था कि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार उसने शादी के बाद अपनी पत्नी (Wife) से भी ‘सामाजिक दूरी’ बना ली। यहां तक कि शादी के बाद युवक ने अपने दांपत्य दायित्वों का भी निर्वहन नहीं किया। पति की इस हरकत से पत्नी भड़क गयी और मायके चली गई।
यह भी पढ़ें : बरेली: शादी का झांसा देकर ताहिर ने मंदिर में मांग भरी, युवती गर्भवती हुई तो उठाया ये खौफनाफ कदम…
फैमिली कोर्ट में पत्नी (Wife) ने दी तलाक की अर्जी
बताया जा रहा है कि मायके जाने के करीब पांच महीने बाद पत्नी ने 2 दिसंबर को भोपाल की फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी। पत्नी ने कहा कि मेरे पति फोन पर अच्छी-अच्छी बातें करते हैं, लेकिन कभी उसके पास नहीं आते, जिसको लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद भी हो चुका है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। ऐसे में फैमिली कोर्ट में दोनों की काउंसलिंग कराई गई।
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: अब शादी समारोहों में 100 की जगह इतने लोग हो सकते हैं शामिल, गृह विभाग ने दी अनुमति
पत्नी (Wife) ने अपने पति पर नामर्द होने का लगाया आरोप
हैरान कर देने वाली बात यह सामने आई कि तलाक की अर्जी में पत्नी (Wife) ने अपने पति पर नामर्द होने का आरोप लगाया। पत्नी के इस आरोप के बाद काउंसलिंग के दौरान पति को अपना मेडिकल कराने के लिए कहा गया। इसके बाद पति ने अपना मेडिकल टेस्ट कराया, जिसका सर्टिफिकेट कोर्ट में जमा करा दिया। पति के सर्टिफिकेट से पत्नी के आरोप गलत पाए गए। ऐसे में काउंसलिंग के दौरान फैमिली कोर्ट ने दोनों को समझाया और पत्नी को उसके पति के साथ ससुराल भेज दिया।
काउंसलिंग में पति ने बताई वजह…
जानकारी के मुताबिक, काउंसलिंग के दौरान पतिने बताया कि शादी के तुरंत बाद उसकी पत्नी के कई घरवाले कोरोना संक्रमित पाए गए थे। ऐसे में उसे डर था कि पत्नी भी कोरोना संक्रमित हो सकती है, इसीलिए वह अपनी पत्नी के पास तक नहीं गया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :