लखनऊ : जनता के आक्रोश के डर से भाजपा के शर्मसार कार्यकर्ता मुँह छिपाये बैठे हैं-सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

TheUPKhabar

लखनऊ : आज देश में लॉक डाउन जैसे विकट संकट से गुजर रहा है. हालात अभी भी ऐसे बने हुए हैं कि लोगों का घर से बाहर निकलना भी बंद है. 21 दिन का लॉक डाउन घोषित होने के बाद से बाहर काम कर रहे लाखों की संख्या में मजदूर और अन्य कामगारों में अपने घर वापस लौटने की होड़ से लग गयी थी.

अभी भी ऐसे हज़ारों मजदूर अपने घरों से दूर अन्य राज्यों और शहरों में फंसे हुए हैं. जिनको वापस घर भेजने की ज़िम्मेदारी राज्य सरकार और जिला प्रशासन की है. जिसकी तरफ अभी भी किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. ऐसे कई लोग ऐसे हैं जो अन्य प्रदेश और शहरों में रह रहे हैं जिन्हे खाने के लिए दो वक्त की रोटी भी मिलनी मुश्किल हो रही है.

ऐसी ही गंभीर समस्या की तरफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ध्यान दिलाते हुए प्रदेश की बीजेपी सरकार और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि अब उप्र के हर गाँव-कस्बे में ये प्रश्न उठ रहा है कि दूसरे राज्यों में फँसे मजदूरों को वापस लाने के मामले में भाजपा सरकार भेदभाव क्यों कर रही है.

जनता के आक्रोश के डर से भाजपा के शर्मसार कार्यकर्ता मुँह छिपाये बैठे हैं. आज जनता समझ गयी है कि भाजपा गरीबों-कामगारों के साथ नहीं है.

Related Articles

Back to top button