कौशांबी : मुठभेड़ के दौरान अंतर्जनपदीय लूटेरे गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कौशाम्बी जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अंतर्जनपदीय लूटेरो के गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

कौशाम्बी जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अंतर्जनपदीय लूटेरो के गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से पूछताछ में पुलिस ने कई घटनाओं का खुलासा करते हुए नगदी, गहने समेत कई समान बरामद किया है। वही गिरोह के चार अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रहे है। अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक गिरोह के सदस्य लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे।

ये भी पढ़ें – आजमगढ़ : साली की शादी में ऐसा नाराज़ हुआ जीजा कि…. मच गयी सनसनी

सैनी थाना क्षेत्र के अटसराय गाँव के पास 24 नवंबर को शादी समारोह से वापस लौट रहे दंपत्ति से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जहाँ काजीपुर पथरावा गांव के रहने वाले मुन्ना लाल विश्कर्मा अपनी पत्नी के साथ प्रयागराज शहर के मुडेरा में रिश्तेदार लाली विश्कर्मा के यहा शादी समारोह में शामिल हो कर वापस लौट रहा थे। वो जैसे ही अटसराय गाँव के पास पहुचे। तभी पीछे से बाइक सवार तीन बदमाश आये और अवैध तमंचे के दम पर उनका बैग, मोबाइल और जेब मे रखा 12 सौ रुपये छीन लिया। बैग में पत्नी के जेवर और 80 हज़ार रुपये थे। लूट का विरोध करने पर मुन्ना लाल और उसकी पत्नी को बदमाशो ने मारा-पीटा था। इस घटना के बाद सैनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू किया। सैनी पुलिस को 4 दिसंबर को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ही दिलवालपुर गांव के नहर पुलिया के पास गिरोह के सदस्य घटना को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस मौके पर पहुँच कर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने पहुची तो अभियुक्त पुलिस को देकर फायरिंग करने लगे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 21500 रुपये, दो मोटरसाइकिल, दो अवैध तमंचा, जेवरात समेत अन्य कई चीज बरामद किया।

report- Saif Rizvii

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

 

Related Articles

Back to top button