25 हजार रुपये में खरीदना हैं बजट स्मार्टफोन, तो आपके लिए बेस्ट रहेंगे ये सभी फोन
स्मार्टफोन इंडस्ट्री में कॉम्पिटिशन काफी बढ़ गया है। आए दिन कंपनियां अपने नए फीचर और पहले से बेहतर स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही हैं। एक तरफ जहां एंट्री लेवल और बजट सेगमेंट में कई धांसू स्मार्टफोन्स की एंट्री हुई है, वहीं दूसरी तरफ मिड-रेंज सेगमेंट में भी कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। ये सभी स्मार्टफोन 25 हजार रुपये से कम की कीमत में आते हैं।
OnePlus Nord
वनप्लस के इस फोन में 6.44 इंच की AMOLED डिस्प्ले है. स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर है, जो इसे अऩ्य फोन की तुलना में बेहतर बनाता है. इसमें 12GB रैम और 256GB मेमोरी है. फोन में चार रियर कैमरे (48MP + 8MP + 5MP + 2MP) हैं. इसके अलावा सेल्फी के लिए भी 32MP + 8MP के दो फ्रंट कैमरे दिए गए हैं. इस स्मार्टफोन की कीमत 24,999 रुपए है.
Vivo V 20 SE
Vivo V20 SE स्मार्टफोन में 6.44 इंच (1080X2400) है. यह क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज है. इसमें 4100mAh की दमदार बैटरी है. इसमें तीन रियर कैमरे 48MP + 8MP + 2MP हैं. वहीं सेल्फी के लिए 32MP का जबरदस्त कैमरा है. इस स्मार्टफोन की कीमत 20,990 रुपए है.
Samsung Galaxy M 51
इस साल भारत में सैमसंग ने बाजार में सबसे ज्यादा धूम मचाई है. कंपनी के गैलेक्सी एम51 स्मार्टफोन में 6.70 इंच का डिस्प्ले है और कवॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है. 6GB RAM और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. फोन में चार फ्रंट कैमरे (64MP + 12MP + 5MP + 5MP) हैं. सेल्फी के लिए 32MP का बेहतरीन फ्रंट कैमरा है. इसकी कीमत 22,999 रुपए है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :