मथुरा : किसान आंदोलन को लेकर NH-02 पर लगा कई किलोमीटर लम्बा जाम

यूपी के मथुरा में  किसान आंदोलन को लेकर NH-02 पर कई किलोमीटर लम्बा जाम लगा है। केडी मेडिकल चौकी के पास बैरियर लगाकर पुलिस ने हाइवे पर वाहन रोके है। 

यूपी के मथुरा में  किसान आंदोलन को लेकर NH-02 (NH-02 jammed) पर कई किलोमीटर लम्बा जाम लगा है। केडी मेडिकल चौकी के पास बैरियर लगाकर पुलिस ने हाइवे पर वाहन रोके है। 

रोजमर्रा की जरूरतों का आना हुआ दुश्वार वहीं

सैकड़ों बस ,कार,ट्रक,ट्रैक्टर,ऑटो, लंबे जाम में फंसे है। रात से लगे भीषण लंबे जाम में फंसे वाहन चालकों को सुबह चाय की चाय तक नसीब नहीं हुई है। कोटवन पर हरियाणा बॉर्डर सील होने के चलते वाहन रोके गए। बीच जाम में फंसे वाहनों का पीछे लौटना दुश्वार हुआ। लंबे जाम के चलते रोजमर्रा की जरूरतों का आना हुआ दुश्वार वहीं आपातकालीन सेवा हुई ध्वस्त।

जबतक सरकार तीनों कानून को वापस नहीं लेगी तबतक

आपको बता दें कि  कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान(farmers) सरकार के सामने किसी भी हालत में झुकने को तैयार नहीं हैं. किसानों का कहना है कि, जबतक सरकार तीनों कानून को वापस नहीं लेगी तबतक उनका आंदोलन जारी रहेगा।  इसके साथ ही किसानों(farmers) ने सरकार को चेतावनी दी है कि, अगर शनिवार को होने वाली बैठक में कोई निष्कर्ष नहीं निकाला गया तो वो लोग यमुना एक्सप्रेस-वे को जाम कर देंगे।

टप्पल में एक कार्यक्रम में पहुंचे भारतीय किसान(farmers) यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत साफ कर दिया है कि, सरकार अगर किसानों की मांग नहीं मानती है तब तक किसान दिल्ली के बॉर्डर पर ही जमे रहेंगे।  इसके साथ ही वो लोग यमुना एक्सप्रेस-वे को भी जाम कर देंगे।

डीजीपी मुख्यालय से उन जिलों के पुलिस अफसरों को निर्देश जारी किए गए हैं जहां

वहीं उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से आंदोलन में पहुंच रहे किसानों(farmers) को देखते हुए कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है। डीजीपी मुख्यालय से उन जिलों के पुलिस अफसरों को निर्देश जारी किए गए हैं जहां के किसान आंदोलन कर रहे हैं और दिल्ली की तरफ जा रहे हैं. डीजीपी मुख्यालय से जारी निर्देश में नोएडा, गाजियाबाद, मथुरा और मेरठ के अफसरों से कहा गया है कि, पूरी मुस्तैदी के साथ आंदोलन पर नजर रखी जाए।  जिससे प्रदर्शन की आड़ में कोई बड़ी घटना न होने पाए. इसके साथ ही पश्चिमी यूपी के कई जिलों में पीएसी भी तैनात कर दी गई है और जोन-रेंज स्तर के अफसरों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि, किसी भी तरह की लापरवाही न होने दी जाए।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button