Ind vs Aus: पहले मैच में हार के बाद बढ़ी ऑस्ट्रेलिया की दिक्कतें, ये ऑलराउंडर खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

भारत के खिलाफ पहला ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबला गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. ऑलराउंडर एश्टन एगर चोट की वजह से टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. एगर के रिप्लेसमेंट के तौर पर नाथन लॉयन ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ जुडेंगे. इसके साथ ही कप्तान एरॉन फिंच के भी बाकी बचे हुए दो मुकाबलों में खेलने पर सवालिया निशान लगा हुआ है.

बता दें कि बीते एक हफ्ते में ऑस्ट्रेलिया ने लायन के सिवा स्वेपसन और डर्सी शॉर्ट को टीम में सम्मिलित किया गया है। एगर से पहले डेविड वॉर्नर भी चोटिल हुए थे जिसकी वजह से वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे।  पैट कमिंस को इस सीरीज हेतु आराम दिया गया है। टीम के युवा खिलाड़ी कैमरुन ग्रीन को भी रिलीज कर दिया गया है। वो ऑस्ट्रेलिया ए के खेलने वाले हैं।

टी20 सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद दो खिलाड़ियों का चोटिल होना ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें बढ़ा सकता है. डेविड वार्नर पहले ही दूसरे वनडे मैच में चोटिल होकर लिमिटिड ओवर सीरीज से बाहर हो सकते हैं. फिंच के भी बाहर होने की स्थिति में ऑस्ट्रेलियाई टीम को दो नए ओपनर्स के साथ खेलना पड़ सकता है.

Related Articles

Back to top button