प्रयागराज : जो छात्र दिल्ली, बनारस, मुंबई में फंसे हैं क्या ये छात्र उत्तर प्रदेश के नही है-इविवि पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अवनीश यादव

TheUPKhabar 

प्रयागराज : इस समय कोरोना भारत मे बहुत तेजी से फैल रहा है। जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने कोटा मे पढ़ रहे राज्य के छात्रों को वापस ला रही है।

उत्तर प्रदेश स्थित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अवनीश यादव ने कहा कि हम सभी को मालूम है कि प्रदेश सरकार ने कोटा मे पढ़ रहे सभी छात्रों को उनके घर वापस ला रही है. वास्तव मे सरकार का यह स्वागत करने योग्य है क्योकि यह सरकार की अच्छी पहल है लेकिन जो छात्र दिल्ली, बनारस, लखनऊ, गोरखपुर, मुंबई, अलीगढ़ मे फसे है क्या ये छात्र उत्तर प्रदेश के नही है क्या वो हिंदुस्तान के राष्ट्र निर्माता नही है।

सिर्फ कोटा मे पढ़ने वाले छात्रों को वापस लाकर सरकार जनता की सहानुभुति लेना चाहती है। आप लीजिये सहानुभुति लेकिन और भी जो छात्र अलग अलग राज्यों मे रहकर पढाई कर रहे है क्या उनको नही लाना चाहिए। सरकार के पास सारे संसाधन है तो सरकार एक पत्र लिखकर कोलकाता और मुंबई जैसे शहरों से मे रहने वाले छात्रों की समुचित व्यवस्था करके ला सकती है। उन्होने कहा की मै चाहता हूँ कि जो भी छात्र बाहर फँसे हुए है उनको भी घर लाया जाए। जिससे वो अपने परिवार के बीच रह कर भुखमरी से बचे और अपने परिवार के साथ रहे। यह राष्ट्र हित के लिए अच्छा रहेगा।

Related Articles

Back to top button