वरिष्ठ IAS अजय कुमार सिंह का निधन, मुख्यमंत्री योगी, सपा सुप्रीमो समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

यूपी के वाराणसी जिले में विधान परिषद सदस्य के चुनाव की मतगणना के दौरान ऑब्जर्वर और सीनियर आईएएस अधिकारी अजय कुमार सिंह (IAS Ajay Kumar Singh) को शुक्रवार को अचानक तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिन्होंने शनिवार की सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

यूपी के वाराणसी जिले में विधान परिषद सदस्य के चुनाव की मतगणना के दौरान ऑब्जर्वर और सीनियर आईएएस अधिकारी अजय कुमार सिंह (IAS Ajay Kumar Singh) को शुक्रवार को अचानक तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिन्होंने इलाज के दौरान शनिवार की सुबह 9.30 बजे अपनी अंतिम सांस ली।

मुख्यमंत्री योगी ने दी श्रद्धांजलि

अजय कुमार सिंह (Ajay Kumar Singh) निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 की बैठक के दौरान अपने अधिकारियों के साथ श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

मतगणना के दौरान आया हार्ट अटैक

बता दें कि वर्ष 1999 बैच के सीनियर आईएएस अफसर अजय कुमार (Ajay Kumar Singh) को वाराणसी में खंड शिक्षक निर्वाचन में मतगणना के दौरान सुबह 8 बजे हार्ट अटैक होने के बाद आनन-फानन में शुभम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उन्हें अस्पताल के सीसीयू में वेंटीलेटर पर रखा गया था। डॉक्टर्स लगातार कोशिश में थे कि उनकी तबीयत में थोड़ा सुधार हो, ताकि उन्हें एयर लिफ्ट कर दिल्ली भेजा जा सके, लेकिन शनिवार की सुबह इलाज के दौरान उन्होंने अपना दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें : बरेली: शादी का झांसा देकर ताह‍िर नेे मंद‍िर में मांग भरी, युवती गर्भवती हुई तो उठाया ये खौफनाफ कदम…

अजय कुमार सिंह की पत्नी भी हैं आईएएस अफसर

अजय कुमार सिंह (Ajay Kumar Singh) की पत्नी नीना शर्मा भी 1998 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उनकी ड्यूटी आब्जर्वर के तौर पर आगरा जिले में लगी थी। वह भी शुक्रवार को शुभम हास्पिटल पहुंचीं।

सचिव राष्ट्रीय एकीकरण के पद पर नियुक्त थे Ajay Kumar Singh

अजय कुमार सिंह (Ajay Kumar Singh) 1998 बैच आइएएस अफसर थे और उत्तर प्रदेश शासन में सचिव राष्ट्रीय एकीकरण के पद पर नियुक्त थे। वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर अजय कुमार सिंह का अंतिम संस्कार शाम 4 बजे किया जाएगा। उनके के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए शासन के दो वरिष्ठ अधिकारी आमोद कुमार तथा पंधारी यादव भी वाराणसी जाएंगे।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: अब शादी समारोहों में 100 की जगह इतने लोग हो सकते हैं शामिल, गृह विभाग ने दी अनुमति

Ajay Kumar Singh

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दी श्रृद्धाजंलि

वहीं, आईएएस अधिकारी अजय कुमार सिंह (Ajay Kumar Singh) के निधन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी श्रृद्धाजंलि अर्पित की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, अत्यंत दुःखद! , वरिष्ठ IAS अधिकारी श्री अजय सिंह जी का हृदयगति रुक जाने से आकस्मिक निधन अपूरणीय क्षति। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें। विनम्र श्रद्धांजलि।

Ajay Kumar Singh

सपा नेता धर्मेन्द्र यादव ने ट्वीट कर जताया शोक

इसके अलावा सपा नेता धर्मेन्द्र यादव ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि ‘बहुमुखी प्रतिभा के धनी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्री अजय कुमार के निधन से दुखी,स्तब्ध हूँ। मृदुभाषी,कुशल प्रशासक तथा अपनी कार्यशैली से सभी को अपना प्रशंसक बना लेने वाला व्यक्तित्व आज हमारे बीच नहीं है।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें,शोक संतप्त परिवार को अपार दुख सहने की शक्ति दे।’

Ajay Kumar Singh

Related Articles

Back to top button