बड़ी खबर: कृषि कानूनों के विरोध में बोले किसान संगठन- सरकार बार-बार तारीख दे रही है, आज बातचीत का आखिरी दिन

कृषि कानूनों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ एक बार फिर से पांचवें दौर की बैठक के लिए सरकार ने हामी भर ली है और शनिवार की शाम को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और अन्य मंत्री किसानों के साथ बैठक करेंगे।

कृषि कानूनों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों (Farmers) के साथ एक बार फिर से पांचवें दौर की बैठक के लिए सरकार ने हामी भर ली है और शनिवार की शाम को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और अन्य मंत्री किसानों के साथ बैठक करेंगे। वहीं बैठक से पहले गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पीएम मोदी से मिलने पहुंचे हैं। किसानों ने सरकार को चेतावनी दी है कि, अगर तीनों कानूनों को वापस नहीं लिया गया तो 8 दिसंबर को भारत बंद किया जाएगा।

बातचीत का आज आखिरी दिन-किसान संगठन

वहीं किसान संगठनों ने कहा कि आज यानी शनिवार को सरकार के साथ बातचीत का आखिरी दिन है। बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में टिकरी बॉर्डर पर किसानों (Farmers) का विरोध प्रदर्शन जारी है। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “सरकार बार-बार तारीख दे रही है, सभी संगठनों ने एकमत से फैसला लिया है कि आज बातचीत का आखिरी दिन है।

Bharat Bandh

यह भी पढ़ें : बरेली: शादी का झांसा देकर ताह‍िर नेे मंद‍िर में मांग भरी, युवती गर्भवती हुई तो उठाया ये खौफनाफ कदम…

किसानों (Farmers) की सरकार से उम्मीद…

वहीं भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि, हम सरकार से उम्मीद कर रहे हैं कि, पांचवें दौर की बैठक में उनकी मांगों को मान लिया जाएगा और तीनों कानूनों को वापस लिया जाएगा। इससे पहले 3 दिसंबर को हुई बैठक में कृषि मंत्री ने किसानों (Farmers) को भरोसा दिलाया था कि, उनकी मांगों को लेकर विचार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: अब शादी समारोहों में 100 की जगह इतने लोग हो सकते हैं शामिल, गृह विभाग ने दी अनुमति

कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े किसान (Farmers)

गौरतलब है कि, पिछले 10 दिन से किसान दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं और केंद्र सरकार के तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं। किसानों ने सरकार को चेतावनी दी है कि, अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी तो ये आंदोलन रुकने वाला नहीं हैं। इसके साथ ही 8 दिसंबर को भारत बंद किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button