आजमगढ़ : दिहाड़ी मज़दूर की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम

कौशांबी जनपद में एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।

कौशांबी जनपद में एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मृतक मज़दूर के परिवार के लोगो ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव रख कर मंझनपुर चौराहा जाम कर दिया। बाद में सहायता राशि देने की बात कर जाम समाप्त हुआ।

ये भी पढ़ें – एक्टर बनने से पहले ये दिग्गज अभिनेता था पुलिस इंस्पेक्टर

मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बच्ची लाल दिहाड़ी मज़दूरी कर परिवार का पेट भरता था। रोज़ की तरह शुक्रवार सुबह बच्ची लाल इरशाद अहमद के निर्माणाधीन मकान में काम करने के लिये गया हुआ था। लेकिन दोपहर में परिवार को सूचना मिली कि बच्ची लाल की मौत हो गयी हैं। उसको जिला अस्पताल भेजा गया हैं। सूचना पर मृतक बच्ची लाल का बेटा रवि व परिवार के अन्य सदस्य भाग कर अस्पातल पहुचे। बाद में मंझनपुर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया। लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया। शव पोस्टमार्टम से आने के बाद नाराज़ परिजनों ने मंझनपुर चौराहा पर लाश रख कर चक्काजाम कर दिया। उनका आरोप था कि मकान मालिक इरशाद व मिस्त्री ने मिलकर बच्ची लाल की हत्या कर दी हैं। साथ ही पुलिस मुकदमा भी दर्ज नही कर रही हैं। हालांकि मुकदमा दर्ज कर सहायता राशि देने के वादे पर चक्काजाम समाप्त हो गए। लगभग एक घण्टे जाम से राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Report- Aman Gupta

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button