बुलंदशहर में पकड़े गए चार फर्जी शिक्षक, हुई बड़ी कार्रवाई
बेसिक शिक्षा विभाग के जनपद में संचालित स्कूलों में फर्जी दस्तावेजों पर 4 शिक्षक नौकरी करते मिले, चारों शिक्षकों पर बीएसए ने कार्यवाही करते हुए उनकी सेवा समाप्त की है।
fake teachers : बेसिक शिक्षा विभाग के जनपद में संचालित स्कूलों में फर्जी दस्तावेजों पर 4 शिक्षक नौकरी करते मिले, चारों शिक्षकों पर बीएसए ने कार्यवाही करते हुए उनकी सेवा समाप्त की है। वही चारों शिक्षकों पर एफ आई आर दर्ज करने के साथ वेतन की रिकवरी के भी आदेश जारी कर दिए हैं।
उत्तर प्रदेश बुलंदशहर में फर्जी दस्तावेजों से बेसिक शिक्षा परिषदीय स्कूलों में कस्तूरबा गांधी विद्यालय में शिक्षिका शिक्षक नौकरी करते पाए गए थे। साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी को जनपद के परिषदीय स्कूलों में ऐसे शिक्षकों का पता कर उन पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश भी शासन ने दिए थे। कुछ शिकायतें भी मिली थी कि जनपद में फर्जी शिक्षक दस्तावेजों पर कई शिक्षक नौकरी कर रहे हैं।
एफआईआर होने के बावजूद भी आज तक उनका पता नहीं लगा
पिछले दिनों लगातार बुलंदशहर सुर्ख़ियों में रहा है वज़ह थी कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में शिक्षिका फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी करती पाई गई और एफआईआर होने के बावजूद भी आज तक उनका पता नहीं लगा। जनपद में फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों पर कई शिक्षक नौकरी कर रहे हैं, ऐसा शासन का आदेश मिलते ही बुलंदशहर के बीएसए अखंड प्रताप सिंह ने सभी एबीएसए व अन्य अधिकारियों को ऐसे शिक्षकों की तलाश के लिए एक आदेश जारी किया था।
ये भी पढ़ें – एक्टर बनने से पहले ये दिग्गज अभिनेता था पुलिस इंस्पेक्टर
जिस पर अफसरों ने ऐसे शिक्षकों की तलाश की। अभी तक चार ऐसे शिक्षक मिले जो फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों पर नौकरी कर रहे थे बेसिक शिक्षा अधिकारी के अनुसार दानपुर ब्लॉक, सिकंदराबाद ब्लाक और डिबाई ब्लाक में फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों पर नौकरी करते मिले। इन शिक्षकों की यूपीटेट की मार्कशीट भी फर्जी थी, ये सभी फर्जी टीचर लगातार नौकरी कर रहे थे। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस मुहिम से बेसिक शिक्षा विभाग में हो रही फर्जी नियुक्तियों पर रोक लगी है।
ऐसे कई शिक्षक रडार पर है
बुलंदशहर के बेसिक शिक्षा अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में फर्जी शिक्षक दस्तावेजों पर नौकरी कर रहे 4 शिक्षक मिले हैं।जिनकी तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त करने के साथ उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर वेतन की रिकवरी के आदेश जारी कर दिए हैं। अभी भी ऐसे कई शिक्षक रडार पर है। जनपद में किसी ऐसे शिक्षक को नहीं बख्शा जाएगा जो फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों पर नौकरी कर रहे है।
बुलंदशहर -वरुण शर्मा
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :