मजदूर की मौत पर परिजनों ने काटा जमकर हंगामा
कौशांबी जनपद में एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मृतक मज़दूर के परिवार के लोगो ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव रख कर मंझनपुर चौराहा जाम कर दिया।
कौशांबी जनपद में एक मजदूर(laborer) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मृतक मज़दूर(laborer) के परिवार के लोगो ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव रख कर मंझनपुर चौराहा जाम कर दिया। बाद में सहायता राशि देने की बात कर जाम समाप्त हुआ।
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बच्ची लाल दिहाड़ी मज़दूरी(laborer) कर परिवार का पेट भरता था। रोज़ की तरह शुक्रवार सुबह बच्ची लाल इरशाद अहमद के निर्माणाधीन मकान में काम करने के लिये गया हुआ था। लेकिन दोपहर में परिवार को सूचना मिली कि बच्ची लाल की मौत हो गयी हैं। उसको जिला अस्पताल भेजा गया हैं।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत वर्चुअल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
सूचना पर मृतक बच्ची लाल का बेटा रवि व परिवार के अन्य सदस्य भाग कर अस्पातल पहुचे। बाद में मंझनपुर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया। लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया। शव पोस्टमार्टम से आने के बाद नाराज़ परिजनों ने मंझनपुर चौराहा पर लाश रख कर चक्काजाम कर दिया।
उनका आरोप था कि मकान मालिक इरशाद व मिस्त्री ने मिलकर बच्ची लाल(laborer) की हत्या कर दी हैं। साथ ही पुलिस मुकदमा भी दर्ज नही कर रही हैं। हालांकि मुकदमा दर्ज कर सहायता राशि देने के वादे पर चक्काजाम समाप्त हो गए। लगभग एक घण्टे जाम से राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :