सर्दी के मौसम में अपनी ड्राई स्किन को विटामिन-ई कैप्सूल की मदद से बनाएं सॉफ्ट और ग्लोविंग

ठंड के मौसम में त्वचा बहुत शुष्क और बेजान हो जाती है। ठंडी हवाएं त्वचा की सारी चमक को छीन लेती हैं, जिससे त्वचा रूखी और बेजान दिखती है। इस मौसम का प्रभाव उन लोगों की त्वचा पर अधिक दिखाई देता है, जिनकी त्वचा की बनावट पहले से सूखी है। ठंड के मौसम में त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए जितना खाना और खाना जरूरी है, उतना ही त्वचा की देखभाल भी जरूरी है। त्वचा की देखभाल का मतलब यह नहीं है कि आप त्वचा पर कुछ भी इस्तेमाल करें।

विटामिन-ई कैप्सूल का इस्तेमाल चेहरे पर आसानी से किया जा सकता है. विटामिन-ई त्वचा को ड्राई होने से बचाता है और उसे ग्लोइंग बनाता है. विटामिन-ई के कैप्सूल को रोजाना रात में सोने से पहले बादाम या नारियल के तेल में मिक्स करके चेहरे पर लगाएं. इसका इस्तेमाल मॉश्चराइजर, लोशन या स्क्रब में मिलाकर सीधे चेहरे और गर्दन पर किया जा सकता है.

आंखों के नीचे पड़ रहे काले घेरे या फिर थकी हुई आंखों के लिए इसका इस्तेमाल अच्छा माना जाता है. ऐसे में विटामिन-ई ऑयल को सीधे आंखों के नीचे लगाकर रात भर के लिए छोड़ दें. इसका असर आपको कुछ ही दिनों में दिखाई देने लगेगा.

विटामिन-ई का इस्तेमाल आप न सिर्फ स्किन के ऊपर कर सकते हैं बल्कि इसका इस्तेमाल बालों को घना बनाने के लिए भी किया जाता है. विटामिन-ई का इस्तेमाल रोजाना लगाने वाले हेयर ऑयल में डाल कर किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल बाल धोने से एक दिन पहले करें. इसके लिए नारियल तेल में विटामिन-ई के तेल को अच्छे से मिक्स करके बालों में लगाएं और सुबह अच्छे से शैम्पू कर लें.

Related Articles

Back to top button