मुंडेरवा चीनी मिल से संबद्ध किए जाने से नाराज दर्जनों की संख्या में किसान पहुंचे विकास भवन
जिले के गायघाट स्थित तुरकौलिया, पाऊं,जनवल को मुंडेरवा चीनी मिल से संबद्ध किए जाने से नाराज दर्जनों की संख्या में किसानों ने विकास भवन पहुंचकर सभी गन्ना क्रय केंद्रों को मिझौड़ा मिल अकबरपुर से पूर्व की भांति संबंध किए जाने की मांग की।
जिले के गायघाट स्थित तुरकौलिया, पाऊं,जनवल को मुंडेरवा चीनी मिल से संबद्ध किए जाने से नाराज दर्जनों की संख्या में किसानों ने विकास भवन पहुंचकर सभी गन्ना क्रय केंद्रों को मिझौड़ा मिल अकबरपुर से पूर्व की भांति संबंध किए जाने की मांग की।
किसानों का साफ कहना था कि पिछले कई वर्षों से वह अपना गन्ना इन चारों सेंटरों के जरिए मिझौड़ा मिल अकबरपुर को बेच रहे हैं और उन को नियमित रूप से समय से भुगतान मिल रहा है। इस वर्ष एकाएक इन चारों सेंटरों को मुंडेरवा चीनी मिल से संबंध किया गया है जिसमें न तो किसानों की राय ली गई और न ही सहमति।
ये भी पढ़ें – कंगना रनौत के पालतू वाले बयान पर भड़के दिलजीत और कहा तू तो ………
विकास भवन पर आए किसानों का कहना है कि इन चारों गन्ना क्रय केंद्रों का गन्ना मिझौड़ा मिल अकबरपुर को जाने दिया जाए। यदि हमारा गन्ना मुंडेरवा चीनी मिल को मध्य सीजन में दिया जाएगा तो किसान गेहूं की फसल नहीं काट पाएंगे। कैलेंडर के मुताबिक किसान अपना गन्ना काट रहे हैं काफी किसान ऐसे हैं।
ये भी पढ़ें – एक्टर बनने से पहले ये दिग्गज अभिनेता था पुलिस इंस्पेक्टर
जिन्होंने अपना गन्ना किसान काट दिया है वह खेतों में सूख रहा है अतः इन सभी केंद्रों को यथावत मिझौड़ा मिल अकबरपुर में ही रहने दिया जाए। किसानों का कहना है कि हम लोगों ने इस बारे में जिला अधिकारी व जिला गन्ना अधिकारी से भी मुलाकात कर पत्र लिखकर सम्बद्धता जारी रखने की मांग की है।
किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर किसानों के पक्ष में फैसला नहीं आता है तो हम 5 दिसंबर से धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे। इस दौरान कौशल कुमार पांडे, भगवती प्रसाद, गगन पांडे,सलाउद्दीन,राजेंद्र चौधरी, मनीराम चौधरी, अमर बहादुर, किशन लाल चौधरी,रमेश यादव, सहित अन्य किसान मौजूद रहे।
राघवेन्द्र सिंह
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :