किसान आंदोलन को लेकर टकराईं बॉलीवुड हस्तियां, शब्दों की मर्यादा हुई तार-तार, सुनकर खड़े हो जाएंगे कान

पिछले करीब एक हफ्ते से इस ठण्ड में किसान दिल्ली की सडकों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. वह केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पास किए गए तीन कृषि विधेयकों का विरोध कर रहे हैं.

पिछले करीब एक हफ्ते से इस ठण्ड में किसान दिल्ली की सडकों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. वह केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पास किए गए तीन कृषि विधेयकों का विरोध कर रहे हैं. अपनी बात मनवाने के लिए वह सरकार के खिलाफ लामबंद हैं. इस प्रदर्शन को लेकर बड़ी बड़ी हस्तियाँ अपना-अपना नजरिया रख रही है. किसी को यह सही लग रहा है तो किसी  साजिश. इसी कड़ी में दो हस्तियाँ सोशल मीडिया पर भिड़गई.

आपस में भिड़े

बता दें कि कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ ट्विटर पर एक दूसरे से इस प्रकार भिड़ गए कि शब्दों की सभी मर्यादाएं तार-तार हो गईं. जहां कंगना रनौत के ट्वीट्स से ऐसा लग रहा है कि उन्हें प्रदर्शनों में कोई ‘साजिश’ दिख रहा है, वहीं दिलजीत दोसांझ पुरजोर तरीके से किसान आंदोलन के समर्थन में हैं.

कंगना ने ट्वीट कर लिखा

कंगना ने किसान आन्दोलन को लेकर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘ एक महिला को शाहीन बाग प्रदर्शन की बिलकिस बानो ‘दादी’ बताया था.’ तो एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ ने कंगना के उस ट्वीट पर जवाब देते हुए रिप्लाई किया. दोसांझ ने BBC हिंदी का एक वीडियो ट्वीट कर लिखा, “ये रहा सबूत @KanganaTeam. किसी को भी इतना अनजान नहीं होना चाहिए कि कुछ भी बोलें.”

बंद करो नाटक

कंगना भी कहाँ पीछे रहने वाली थी. जवाब में उन्होंने लिखा कि, करण जौहर के पालतू, जो दादी शाहीन बाग़ में अपनी नागरिकता के लिए विरोध कर रही थी. बिलकिस बानो दादी किसानों के एमएसपी के लिए भी  विरोध करते दिखाई दे रही थी. आप कौन सा नाटक खेल रहे हैं? इसे अभी बंद करो.

दिलजीत ने लिखा

जिसके जवाब में दोसांझ ने फिर लिखा कि, तुमने जितने लोगों के साथ फिल्म किया है, उन सबकी पालतू हो. फिर तो सूची लम्बी हो जाएगी मालिकों की. ये बॉलीवुड वाले नहीं पंजाब वाले हैं. जिस तरह का ड्रामा तुम कर रही हो उसे पंजाब वाले ही निकालेंगे. और किसी से कंट्रोल में भी नहीं आओगी तुम.

तुझे क्या शर्म आएगी ?

बहस यहीं नहीं रुकी कंगना ने ताबड़तोड़ जवाब देते हुए लिखा कि, पंजाबी समझ आती है मुझे. जिन्होंने दिल्ली में दंगे करवाए. खून की नदिया बहाए, उन्हें बचाते हुए शर्म नहीं आती. तुझे क्या शर्म आएगी. KJO कैसे काम देता है सबको पता है.
इस पर पलटवार करते हुए दिलजीत ने लिखा कि, ढेले जितनी अक्ल नहीं है तुम्हे, बॉलीवुड की धमकी से किसी और को डराओ.
देश का सही होना जरूरी

अब निकलो..

इसके जवाब में कंगना ने लिखा कि, मेरा या तुम्हारा सही होना जरूरी नहीं है. देश का सही होना जरूरी है. तुम लोग फार्मर्स को भड़का रहे हो. मैं परेशान हूँ- प्रोटेस्ट से, आये दिन इन दंगो से, इस खून खराबे से. तुम सब भागीदार हो इसमें याद रखो.
इसके जवाब में दिलजीत ने लिखा कि, हमें पता है कि तुम्हें राजनीति ज्वाइन करनी है. पर किसी बात का सिर पैर तो हो. बात सिर्फ किसान की हो रही है. ‘अब निकलो’ .

Related Articles

Back to top button