मोतिहारी : खराब कानून व्यवस्था पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने खड़े किए सवाल

लॉ एंड ऑर्डर कभी नीतीश कुमार के शासन की यूएसपी मानी जाती थी, लेकिन अब नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री रहे थे बिहार में कानून व्यवस्था धराशाई हो रही है।

मोतिहारी : लॉ एंड ऑर्डर कभी नीतीश कुमार के शासन की यूएसपी मानी जाती थी, लेकिन अब नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री रहे थे बिहार में कानून व्यवस्था धराशाई हो रही है। पुलिस प्रशासन का इकबाल खत्म हो चुका है और अपराधी हर दिन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पहले विपक्षी सवाल उठाया करता था लेकिन अब सत्ता में साझीदार बीजेपी ने भी इस पर चिंता जताने शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें – ‘देवर भाभी को हो गया था प्यार’ और फिर एक दिन दोनों ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम कि दहल जाएगा दिल …

 

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने खुद यह माना है कि राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति अच्छी नहीं है और अपराधियों से निपटने में पुलिस प्रशासन असफल साबित हो रहा है बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष में सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट शेयर करते हुए कानून व्यवस्था की स्थिति से सरकार को वाकिफ कराया है।

शिकायत करने पर थानेदार ने दी धमकी

संजय जायसवाल ने कहा कि रास्ते में सेमरा में जनता ने सड़क जाम किया था। उनसे मिलने पर पता चला कि सेमरा में आए दिन चोरी हो रही है और आज जब गांव वालों ने चोर को पकड़ने का प्रयास किया तो वह मोटरसाइकिल छोड़कर भागने में सफल हुआ। तुरकौलिया थाना प्रभारी को फोन किया गया तो उल्टे में वह गांव वालों को धमकाने लगा कि हम आएंगे तो तुम ही लोगों को गिरफ्तार करेंगे। पूर्वी चंपारण के थानों में बहुत अव्यवस्था हो गई है। रक्सौल से लेकर मोतिहारी तक लगातार अपराध की घटनाएं हो रही हैंसबसे खराब स्थिति तो सुगौली कि है और मोतिहारी पुलिस प्रशासन अपराधियों को पकड़ने में अक्षम सिद्ध हो रहा है। रक्सौल हत्याकांड के बारे में भी मैंने बात किया था नतीजा अभी तक नहीं निकला। मैं आज स्वयं डीजीपी से मिलकर पूर्वी चंपारण जिले के कानून व्यवस्था के बारे में बात करूंगा।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

 

Related Articles

Back to top button