RBI की घोषणाओं से शेयर बाजार में गदगद, Sensex ने पहली बार छुआ 45000 का स्तर
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा मौद्रिक नीति समीक्षा में लिए गए फैसलों की घोषणा से उत्साहित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स ने इतिहास में पहली बार 45000 के आंकड़े को पार कर लिया। सुबह 10:50 बजे सेंसेक्स 380.68 अंक यानी 0.85% की तेजी से 45013.33 के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 105.20 अंकों यानी 0.80% की तेजी के साथ 13239.10 पर पहुच गया।
देश की आर्थिक विकास को लेकर भी आरबीआई का नजरिया सकारात्मक है। पूर्वान्ह 10.44 बजे सेंसेक्स पिछले स़त्र से 369.78 अंकों यानी 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 45,002.43 पर कारोबार कर रहा था जबकि इससे पहले रिकॉर्ड स्तर 45,023.79 तक उछला। निफ्टी बीते सत्र से 107.40 अंकों यानी 0.82 फीसदी की तेजी के साथ 13,241.30 पर बना हुआ था जबकि इससे पहले रिकॉर्ड उंचाई 13,248.25 को छुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 33.26 अंकों की तेजी के साथ 44,665.91 पर खुला और आरबीआई के फैसले के बाद रिकॉर्ड स्तर 54,023.79 तक उछला।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :