कौशांबी: जिला अस्पताल में नहीं मिला स्ट्रेचर, मृत बच्ची का शव लेकर पिता एंबुलेंस तक गया….

सरकारी अस्पतालो में अच्छी सुविधा देने का दावा किया जा रहा हैं। लेकिन ये तस्वीरें उन दावों की पोल खोलती नज़र आ रही हैं।

सरकारी अस्पतालो में अच्छी सुविधा देने का दावा किया जा रहा हैं। लेकिन ये तस्वीरें उन दावों की पोल खोलती नज़र आ रही हैं।

ये भी पढ़ें – ‘देवर भाभी को हो गया था प्यार’ और फिर एक दिन दोनों ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम कि दहल जाएगा दिल …

मामला कौशांबी संयुक्त जिला चिकित्सालय का हैं। जहां कर्मचारियों का अमानवीय चेहरा देखने को मिला। इलाज के दौरान चक थाम्भा गांव की किरन (8 वर्ष) की मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद उसके पिता ने अस्पताल के कर्मचारियों से स्ट्रेचर की मांग की। काफी देर तक जब उसे स्ट्रेचर नहीं मिला तो हाथों में दर्द होने के बावजूद मजबूर पिता ने अपनी बेटी का शव लेकर एंबुलेंस तक पहुंचा।

हालांकि अस्पातल में पर्याप्त मात्रा में स्ट्रेचर मौजूद हैं। फिर भी वह डियूटी पर तैनात ज़िम्मेदार हमेशा ऐसे लापरवाही करते हैं। मजबूर पिता जिगर के टुकड़े को एंबुलेंस में रखकर अपने घर ले कर चला गया। इसका किसी ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। अब इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डॉक्टर निर्मल अपनी गलती के लिए माफी मांग रहे हैं। वह भविष्य में दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की बात कह रहे हैं। फिलहाल कुछ भी हो अस्पताल कर्मियों के मानवीय व्यवहार से लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

Report- saif Rizvi

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

 

Related Articles

Back to top button