लखनऊ बना देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर….

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वायु प्रदूषण की स्थिति शुक्रवार को बेहद ही खराब स्थिति में पहुंच गई।

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वायु प्रदूषण की स्थिति शुक्रवार को बेहद ही खराब स्थिति में पहुंच गई। लखनऊ की हवा में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बढ़ गया है। सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक बृहस्पतिवार को एक्यूआई 420 रिकॉर्ड किया गया।

ये भी पढ़ें – ‘देवर भाभी को हो गया था प्यार’ और फिर एक दिन दोनों ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम कि दहल जाएगा दिल …

लखनऊ देश में तीसरा सबसे अधिक प्रदूषित शहर मिला है। जबकि सबसे अधिक प्रदूषित कानपुर रहा। यहां एक्यूआई 431 रहा। दूसरे नंबर पर मुजफ्फरनगर की हवा प्रदूषित मिली।

यूपीपीसीबी के अधिकारियों के मुताबिक, ठंड के साथ बढ़े कोहरे ने धूल व धुएं के साथ घनी स्मॉग की लेयर बना दी है। इसके चलते शहर में पूरे दिन धुंध बनी रही। इसने हवा में प्रदूषण बढ़ाने का काम किया। इसे कम करने के लिए पानी का छिड़काव और सड़कों की सफाई शुरू करा दी गई है। जबकि टीमें निर्माण साइट व औद्योगिक क्षेत्रों की निगरानी कर रही हैं।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

 

Related Articles

Back to top button