नए कृषि कानूनों के खिलाफ यूपी में समाजवादी पार्टी इस दिन करेगी किसान यात्रा की शुरुआत
नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) भाजपा सरकार की कृषि नीतियों के विरोध और किसानों के समर्थन में आगामी सात दिसम्बर से उत्तर प्रदेश के हर जिले में 'किसान यात्रा' निकालेगी।
नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) भाजपा सरकार की कृषि नीतियों के विरोध और किसानों के समर्थन में आगामी सात दिसम्बर से उत्तर प्रदेश के हर जिले में ‘किसान यात्रा’ निकालेगी।
ये भी पढ़ें – ‘देवर भाभी को हो गया था प्यार’ और फिर एक दिन दोनों ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम कि दहल जाएगा दिल …
‘किसानों की आय बढ़ाओ और खेती-किसानी बचाओ’ की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी की किसान यात्राओं में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी सुविधानुसार अपने साधनों – पैदल, साइकिल, मोटरसाइकिल – से शामिल होंगे। इन यात्राओं के दौरान किसानों के मुद्दों पर जनता को जागरूक किया जाएगा। अखिलेश यादव ने कहा है कि किसानों की हर तकलीफ पर उल्टे उन्हें ही कोसने वाली भाजपा सरकार में किसान चौतरफा मार से बेहाल हैं। किसान को न तो गेहूं, न धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिला है। न ही उसकी आय दुगनी हुई है। सरकारी क्रय केन्द्र भाजपा की बदनियति का शिकार हो गए हैं। अपनी आवाज उठाने वाले किसानों पर भाजपा लाठी, गोली, आंसू गैस और पानी की बौछार कर दमनचक्र चलाती है।
अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम जनता से अपील की है कि वे अन्नदाता के संघर्ष में उनका साथ दें और हरसम्भव मदद करें। किसान भाइयों के लिए आटा, दाल, चावल और दूध की कमी न होने पाए। गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली बॉर्डर पर जमे हैं। केंद्र सरकार से किसानों की दूसरे राउंड की बातचीत चल रही है। इस बीच देश के विभिन्न हिस्से से किसानों के समर्थन में आवाज उठने लगी है। वामपंथी संगठन से लेकर ट्रक चालक यूनियन तक किसानों के पक्ष में आंदोलन करने को तैयार हैं।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :