कर्नाटक में अपनाई जाएगी बाराबंकी की पशु भ्रूण प्रत्यारोपण की तकनीक
राजधानी लखनऊ से सटे जनपद बाराबंकी इन दिनों सुर्खियों में है. देश के प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात कार्यक्रम में कई बार बाराबंकी का जिक्र किया है अब कर्नाटक में भी बाराबंकी की पशु भ्रूण प्रत्यारोपण की तकनीक को लागू किया जाएगा।
बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) राजधानी लखनऊ से सटे जनपद बाराबंकी इन दिनों सुर्खियों में है. देश के प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात कार्यक्रम में कई बार बाराबंकी का जिक्र किया है अब कर्नाटक में भी बाराबंकी की पशु भ्रूण प्रत्यारोपण की तकनीक को लागू किया जाएगा।
इसके लिए कर्नाटक के पशुधन प्रसार मंत्री प्रभु चौहान ने गुरुवार को जहांगीराबाद स्थित चक गंजरिया पहुंचे और यहां स्थापित भ्रूण प्रत्यारोपण वा टेस्ट ट्यूब बेबी जन्म कराने की प्रयोगशाला देखी।
ये भी पढ़ें – एक्टर बनने से पहले ये दिग्गज अभिनेता था पुलिस इंस्पेक्टर
उन्होंने बताया कि चक गंजरिया में साहीवाल की अच्छी नस्ल टेस्ट ट्यूब बेबी के जरिए जन्माई जा रही है, जोकि अन्य देसी गायों की अपेक्षा दो से तीन गुना दूध देती है। तकनीक की बारीकियां जानने के बाद वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर चर्चा की। कहा, कर्नाटक में यह विधि लागू करने के लिए वहां के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिलाया जाए। बताया, सीएम योगी ने हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है।
ये भी पढ़ें – कंगना रनौत के पालतू वाले बयान पर भड़के दिलजीत और कहा तू तो ………
कर्नाटक के मंत्री ने जहांगीराबाद स्थित चक गजरिया में काऊ शेड जाकर गायों को गुड़ और हरा चारा खिलाकर उनके रहन सहन की व्यवस्था देखी। हरा चारा दूध उत्पादन के साथ लैब में भ्रूण प्रत्यारोपण की तकनीक और यहां मौजूद करीब आठ सौ साहीवाल की नस्लों के बारे में जानकारी ली। साहीवाल डेयरी फार्म, भ्रूण प्रत्यारोपण प्रयोगशाला ईकाई, कुक्कुट फार्म, बटेर फार्म, बायोगैस, फील्ड प्लांट, इंसीलेटर देख कर लौट गए ।
दुधारू गाय के भ्रूण निकाल कर समान्य गाय में प्रत्यारोपित किया जाता है
चक गजरिया अधीक्षक डॉ मदनपाल सिंह में मंत्री को बताया कि हमारे फार्म में अब तक भ्रूण प्रत्यर्पण विधि से 70 बछियों का जन्म हुआ है। भ्रूण प्रत्यारोपण लैब के डॉक्टर संतोष यादव ने बताया कि दुधारू गाय के भ्रूण निकाल कर समान्य गाय में प्रत्यारोपित किया जाता है। इस तकनीक से पैदा होने वाली बछिया भी ज्यादा दूध देती है। अपर निदेशक गोधन डॉ एके सिंह भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट -: दीपक सिंह
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :