गृह मंत्रालय ने जारी की टॉप-10 थानों की लिस्ट, यूपी के इस थाने का भी नाम शामिल

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज (गुरुवार) पहली बार साल 2020 के पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ थानों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में मणिपुर का थाना थौबल शीर्ष पर है तो वहीं उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले का कांठ थाना आठवें स्थान पर है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज (गुरुवार) पहली बार साल 2020 के पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ थानों (Police Stations) की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में मणिपुर का थाना थौबल शीर्ष पर है तो वहीं उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले का कांठ थाना आठवें स्थान पर है।

थानों (Police Stations) के कार्य प्रदर्शन का मूल्‍यांकन

प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी ने गुजरात के कच्छ में वर्ष 2015 में देश के सभी राज्यों के डीजीपी रैंक के अधिकारियों को संबोधित करने के दौरान कहा था कि थानों (Police Stations) का भी कार्य प्रदर्शन के मूल्‍यांकन के लिए मानक निर्धारित किए जाने चाहिए। प्रधानमंत्री के ज़िक्र के बाद पहली बार गृह मंत्रालय ने 2020 में यह सर्वे कराया।

कोरोना के चलते थानों (Police Stations) का सर्वे मुश्किल

कोरोना के चलते इस मुश्किल हालात में सुदूर इलाकों में थानों (Police Stations) का सर्वे करना मुश्किल था। हालांकि, सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों के तहत यह सर्वे किया गया और थानों का सर्वे कराकर उनकी रैंकिंग की गई।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: अब शादी समारोहों में 100 की जगह इतने लोग हो सकते हैं शामिल, गृह विभाग ने दी अनुमति

हजारों पुलिस थानों (Police Stations) का सर्वे

छोटे कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाले हजारों पुलिस थानों का सर्वे कराया गया, जिसके बाद यह लिस्ट तैयार की गई है। इनमें कई दूर-दराज के पुलिस स्टेशन शामिल हैं। सर्वे से ये साफ पता चलता है कि साधनों की कमी के बाद भी प्रतिबद्ध होने पर अच्छा काम किया जा सकता है।

पूरे देश के सभी राज्यों के 16,671 थानों में से देश के टॉप 10 पुलिस स्टेशन का चयन किया जाना था। इन टॉप 10 थानों के चयन आंकड़ों के अध्य्यन और लोगों की राय जानने के बाद किया गया है। इन थानों की लिस्ट संपत्ति, अपराध, महिलाओं के खिलाफ अपराध, दुर्बल जनों के खिलाफ अपराध और लापता लोगों और मृतकों के मामलों के आधार पर किया गया है।

यह भी पढ़ें : यूपी के अब इस रेलवे स्टेशन का बदला गया नाम, केंद्र सरकार ने दी सहमति

ये है टॉप 10 थानों (Police Stations) की लिस्ट –

1- नोंगपोक सेमकई,थौबल,मणिपुर
2- एडब्ल्यूपीएस सुरमंगलम, सालेम सिटी,तमिलनाडु
3- खरसांग,चांगलांग, अरुणाचल प्रदेश
4-झिलमिल (भैया थाना),सुरजापुर,छत्तीसगढ़
5- संगुएम,दक्षिण गोवा,गोवा
6- कालिघाट,उत्तर और मध्य अंडमान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
7- पॉकयोंग,पूर्वी जिला,सिक्किम
8- कांठ, मुरादाबाद,उत्तर प्रदेश
9-खानवेल, दादरा और नागर हवेली, दादरा और नागर हवेली
10- जम्मीकुंटा टाउन पीएस,करीमनगर, तेलंगाना।

अगले चरण के लिए 75 और थानों (police stations) का चयन

इसके साथ ही रैंकिंग प्रक्रिया के अगले चरण के लिए 75 और थानों का चयन किया गया है। अंतिम चरण के लिए पुलिसिंग में सुधार संबंधी तकनीकों की पहचान करने के लिए 19 मापदंडों की पहचान की जा रही है।

यह भी पढ़ें : बरेली: शादी का झांसा देकर ताह‍िर नेे मंद‍िर में मांग भरी, युवती गर्भवती हुई तो उठाया ये खौफनाफ कदम…

मुरादाबाद के कांठ थाना प्रभारी अजय कुमार गौतम का कहना है वो इस थाने में सवा साल से नियुक्त हैं और उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों द्वारा जो दिशा निर्देश दिए जाते हैं उसका वह पूरी ईमानदारी से पालन करतें हैं, क्षेत्र की जनता से बेहतर संवाद स्थापित करते हैं, थाने पर आने वाले हर व्यक्ति को सम्मान देते हैं, जिसकी वजह से आज उनका यह थाना देश के टॉप 10 थानों में आठवें स्थान पर आया है और उसकी उन्हें खुशी है।

Related Articles

Back to top button