यूपी के अब इस रेलवे स्टेशन का बदला गया नाम, केंद्र सरकार ने दी सहमति
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का बड़ा फैसला लिया है।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का बड़ा फैसला लिया है। लखनऊ-वाराणसी रेल खंड पर प्रतापगढ़ बादशाहपुर के बीच स्थित दांदूपुर रेलवे स्टेशन (railway station) का नाम बदल दिया गया है, अब इस रेलवे स्टेशन का नाम ‘मां बाराही देवी धाम’ होगा। गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इस संबंध में केंद्र सरकार ने भी सहमति दे दी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी हरी झंडी
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी नाम परिवर्तन को हरी झंडी दे दी है। सीएम के अनुमोदन के बाद अब जल्द ही नाम परिवर्तन के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: अब शादी समारोहों में 100 की जगह इतने लोग हो सकते हैं शामिल, गृह विभाग ने दी अनुमति
विशिष्ट पहचान देने के क्रम में बदला गया नाम
बता दें कि प्रतापगढ़ के रानीगंज तहसील मुख्यालय स्थित इस रेलवे स्टेशन (railway station) का नाम बदलने की मांग लंबे समय से चल रही थी। स्थानीय, धार्मिक और आध्यात्मिक स्थलों को विशिष्ट पहचान देने के संकल्पों के क्रम में अब इस रेलवे स्टेशन का नाम ‘मां बाराही देवी धाम’ किया जा रहा है।
ऊंचे टीले पर स्थित है मां बाराही देवी का मंदिर
दरअसल, इस रेलवे स्टेशन (railway station) से करीब छह किलोमीटर दूर परसरामपुर गांव में ऊंचे टीले पर मां बाराही देवी का मंदिर है। यहां दर्शन करने के लिए काफी संख्या में भक्त आते हैं और यहां मेला भी लगता है।
यह भी पढ़ें : बरेली: शादी का झांसा देकर ताहिर नेे मंदिर में मांग भरी, युवती गर्भवती हुई तो उठाया ये खौफनाफ कदम…
कई ट्रेनों का होता है ठहराव
गौरतलब है कि दांदूपुर स्टेशन पर एक्सप्रेस व पैसेंजर सहित कई ट्रेनों का ठहराव होता है। यहां दिल्ली से वाराणसी आने जाने वाली काशी विश्वनाथ ट्रेन, रायबरेली-जौनपुर एक्सप्रेस, लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एवं पीवी ट्रेन रुकती है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :