किसानों के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद ने लौटाया ‘पद्म विभूषण’ सम्मान
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों के विरोध में धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में शिरोमणि अकाली दल (डेमोक्रेटिक) के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सुखदेव सिंह ढींढसा ने बड़ा ऐलान किया है।
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों के विरोध में धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में शिरोमणि अकाली दल (डेमोक्रेटिक) के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सुखदेव सिंह ढींढसा ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने गुरुवार को पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) सम्मान वापस करने का फैसला लिया है। इसकी पुष्टि उनके बेटे व पूर्व वित्त मंत्री परमिंदर ढींढसा ने की है।
सांसद सुखदेव सिंह ढींढसा ने वापस किया पद्म विभूषण सम्मान (Padma Vibhushan)
नए कृषि कानूनों के विरोध में और किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सुखदेव सिंह ढींढसा ने यह फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: अब शादी समारोहों में 100 की जगह इतने लोग हो सकते हैं शामिल, गृह विभाग ने दी अनुमति
पूर्व मुख्यमंत्री ने लौटाया पद्म विभूषण सम्मान
बता दें कि इसी बीच देश के वयोवृद्ध नेताओं में शामिल पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व अकाली दल वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल (Prakash Singh Badal) ने भी कृषि कानूनों के विरोध में पद्म विभूषण सम्मान लौटा दिया है। उन्होंने राष्ट्रपति को लिखे गये पत्र में कहा कि वह जो हैं, किसानों की वजह से हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र
पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा है कि किसान खुद के अधिकार को बचाए के लिए भीषण ठंड में कड़ा संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन उनकी बातों को नहीं सुना जा रहा। उन्होंने पत्र में लिखा कि शांति और सांप्रदायिक सद्भाव के पंथक आदर्शों के बाद किसान मेरा उनका जुनून रहा है।
यह भी पढ़ें : बरेली: शादी का झांसा देकर ताहिर नेे मंदिर में मांग भरी, युवती गर्भवती हुई तो उठाया ये खौफनाफ कदम…
राष्ट्रपति के नाम लिखा तीन पेज का पत्र
राष्ट्रपति के नाम लिखे गए तीन पेज के पत्र में बादल ने लिखा कि वे वह जो कुछ हैं पंजाब के किसानों की वजह से हैं। ऐसे में उन्हें पद्म् विभूषण सम्मान रखने का कोई अधिकार नहीं है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :