चुनाव हारने के बाद ट्रंप के ट्विटर पर लगातार कम हो रहे फॉलोवर, जानें क्या है कारण ?  

चुनावों में मिली हार की बाद एक और मामला सामने आ रहा है। वो ट्रंप के सोशल मीडिया छवि को लेकर है।

अमेरिका में हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रपति के चुनावों पर रिपब्लिकन उम्मीदवार एवं वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हार का सामना करना पड़ा। डेमोक्रेटिक उम्मीदवार ;जो बाइडन’ को जनता ने अपना नया राष्ट्रपति चुना। हालांकि वोटों की गिनती को लेकर सियासी घमासान अभी भी शुरू है। ट्रंप कैंपेन की तरफ से लगातार चुनावों में धांधली का आरोप लगाया जाता रहा है।  इसके लिए उन्होंने कई राज्यों के लिए कोर्ट का रास्ता भी अख्तियार किया।

सोशल मीडिया छवि पर पड़ा असर

चुनावों में मिली हार की बाद एक और मामला सामने आ रहा है। वो ट्रंप के सोशल मीडिया छवि को लेकर है। चुनाव हारने के बाद  ट्विटर पर भी ट्रंप को झटका लग रहा है। दरअसल, चुनाव हारने के बाद से ट्विटर पर लगातार ट्रंप के फॉलोअर्स की संख्या घट रही है। इसके उलट नव निर्वाचित राष्ट्रपति ‘जो बाइडन’ के फॉलोअर्स की संख्या ट्विटर पर बढ़ रही है।

एक लाख से अधिक कम हुए फॉलोवर

पिछले कुछ समय में ट्रंप की सार्वजनिक टिप्पणियों और भाषणों पर नजर रखने वाली एक वेबसाइट फैक्टबेस के अनुसार, ट्रंप ने अब तक 1 लाख से अधिक फॉलोअर्स खो दिए हैं। जबकि बाइडन ने एक लाख फॉलोअर्स की बढ़त हासिल की है। ट्विटर पर डोनाल्ड ट्रंप के लगातार घटते फॉलोअर्स के मद्देनजर सीएनएन रिपोर्टर ब्रायन स्टेलटर ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि ट्विटर फॉलोअर निश्चित रूप से दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण मीट्रिक नहीं है लेकिन फिर भी इनका महत्व तो है।

हुई भारी गिरावट

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप के ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या में गिरावट राष्ट्रपति बनने से पहले ही शुरू हो गया था। हालांकि 2015 के बाद यह पहला ऐसा मौका है जब ट्रंप लगातार अपने फॉलोअर्स को खो रहे हैं। फैक्टबेस के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 12 दिनों में (18 नवंबर- 30 नवंबर ) में ट्रंप के फॉलोअर्स की संख्या में भारी गिरावट हुई है। अभी ट्विटर पर डोनाल्ड ट्रंप के 88.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं, वहीं बाइडन के 20.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

फर्जी ट्वीट पर हुआ एक्शन

आपको बताते चलें कि ट्विटर पर ट्रंप के फॉलोअर्स की संख्या में गिरावट के कई मायने देखे जा रहे हैं। इनमें से राष्ट्रपति चुनाव के बाद से कई फर्जी ट्वीट करने को लेकर ट्विटर ने एक्शन लिया। ट्रंप लगातार अपनी हार को स्वीकार करने से इनकार करते रहे हैं और अपनी जीत के दावे को लेकर ट्वीट भी किए हैं।

लगाए थे धांधली के आरोप

इतना ही नहीं ट्रंप ने चुनाव में धांधली के आरोप लगाते हुए भी कई ट्वीट किए हैं। ऐसे में लोगों के बीच एक गलत संदेश गया, जिससे संभवतः हो सकता है कि फॉलोअर्स की संख्या घट रही हो। इससे पहले कई ऐसे अवसर आए हैं, जब ट्विटर और ट्रंप के बीच विवाद देखने को मिला है। राष्ट्रपति चुनाव से कुछ समय पहले इसी साल अमेरिका में कई ब्लैक नागरिकों की पुलिस कस्टडी और गोली से मौत हो जाने के बाद देश में व्यापक हिंसा फैली। इस संबंध में ट्रंप ने कई ट्वीट किए थे, जिस पर ट्विटर ने आपत्ति जताते हुए उसे या तो हाइड या फिर हटा दिया था।

Related Articles

Back to top button