आज़मगढ़: छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्रों ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन
आज़मगढ़ में जिलाधिकारी कार्यालय पर आज यानी बुधवार को आजमगढ़ जिले के सभी महाविद्यालय के छात्रों ने प्रदर्शन किया।
आज़मगढ़ में जिलाधिकारी कार्यालय पर आज यानी बुधवार को आजमगढ़ जिले के सभी महाविद्यालय के छात्रों (students) ने प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने जिलाधिकारी से छात्र संघ चुनाव 2020 21 की तिथि जल्द से जल्द घोषणा करने की मांग की।
जिलाधिकारी कार्यालय पर छात्रों (students) का धरना प्रदर्शन
बता दें कि आज़मगढ़ में आज यानी बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर आजमगढ़ जिले के सभी महाविद्यालय के छात्र व छात्र नेतागण शिब्ली पी जी कॉलेज ,श्री दुर्गा जी पीजी कॉलेज, डीएवी पीजी कॉलेज ,शिवाजी पीजी कॉलेज ,तेर ही माल टारी पीजी कॉलेज ,आजमगढ़ के सभी छात्रों (students) ने जिलाधिकारी से मांग की कि छात्र संघ चुनाव 2020 21 की तिथि जल्द से जल्द घोषणा की जाए, जिससे छात्रों के पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से चल सके।
यह भी पढ़ें : बरेली: शादी का झांसा देकर ताहिर नेे मंदिर में मांग भरी, युवती गर्भवती हुई तो उठाया ये खौफनाफ कदम…
जिलाधिकारी से छात्रों (students) की मांग
इस दौरान और पत्रकारों से हुई बातचीत में छात्र नेता और लालजीत यादव क्रांतिकारी ने कहा कि जिस तरह पूरे प्रदेश में चुनाव हो रहे हैं। जिले में अभी एमएलसी का चुनाव हुआ। उसी तरह छात्र संघ चुनाव की तिथि जल्द घोषित की जाए, जो हम सभी को पठन-पाठन में दिक्कत आ रही है, वह सुचारू रूप से चल सके।
जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन
इस पर जिलाधिकारी ने कहा है कि हम महाविद्यालय के प्राचार्य लोगों से बात करके जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित करेंगे। इस मौके पर बिरजेश सोनकर उत्कर्ष मद्धेशिया अजय यादव चंदन भारती योगेश पाल आशीष यादव रिंकेश पांडे अभिषेक कुमार प्रवीण चौहान सत्येंद्र राजपूत शमश आलम खान आनंद यादव सहित काफी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :