शादी के बाद वापस लौट रहे बारातियों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक और फिर…
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में लौट रही बारात की बस से एक चौराहे पर कुछ बच्चों की शरारत ने उग्र रूप ले लिया।
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में लौट रही बारात की बस से एक चौराहे पर कुछ बच्चों की शरारत ने उग्र रूप ले लिया। चौराहे से सटे गांव के ग्रामीणों (Villagers) ने बस को घेर लिया। बस में तोड़फोड़ की और बारातियों की जमकर पिटाई की। इतना ही नहीं, ग्रामीणों ने कुछ बारातियों को बंधक भी बना लिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुहंची पुलिस ने बंधक बारातियों को छुड़वाया। फिलहाल, तहरीर के आधार पर स्थानीय पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
कुछ लड़के आपस में करने लगे धक्का-मुक्की
दरअसल, मामला डुमरियागंज थाना क्षेत्र के परसा चौराहे का है, जहां बसदिल्या गांव के रामनिवास शर्मा के बेटे की बारात मेहदावल गई थी। बुधवार की सुबह 11 बजे बारात वापस आ रही थी। परसा चौराहे पर बस रुकी तो बारात में शामिल कुछ लड़के बस से उतरकर आपस में धक्का-मुक्की कर मस्ती करने लगे।
यह भी पढ़ें : बरेली: शादी का झांसा देकर ताहिर नेे मंदिर में मांग भरी, युवती गर्भवती हुई तो उठाया ये खौफनाफ कदम…
ग्रामीणों (Villagers) ने बस पर जमकर की पत्थरबाजी
वहीं से गुजर रहे सुहेलवा गांव के ग्राम प्रधान पप्पू पांडे को अनजाने में धक्का लग गया। इतनी सी बात पप्पू पांडे को बुरी लगी और मामला तूल पकड़ गया। पप्पू ने अपने बगल के गांव में स्थित लोगों को बुला लिया और फिर बस पर जमकर पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की।
ग्रामीणों (Villagers) ने बारातियों को बनाया बंधक
बारातियों के अनुसार, उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, जबकि कुछ बाराती, जो उनके हत्थे चढ़े, उन्हें ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। बाद में पुलिस के पहुंचने के बाद उन्हें छोड़ा गया।
मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिस
वहीं इस मामले में बस एसोसिएशन डुमरियागंज और पीड़ित राम निवास ने थाने में तहरीर दी है। डुमरियागंज के सीओ उमेश चंद्र शर्मा के अनुसार, पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :