उरई/जालौन : गरीबों का पेट भर रहें एडीजे अनिल कुमार यादव ने जरूरतमंदों को वितरण किया राशन

TheUPKhabar 

उरई/जालौन: आज पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है। ऐसा ही कुछ हाल उत्तर प्रदेश का भी है जहां पूरी तरह से लॉक डाउन चल रहा है। ऐसे हालातो में गरीब तबके के लोगों जो रोज कमाते और खाते हैं उनके लिए खाने की एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है। मगर ऐसे हालात न हो इसके लिए कई लोग अपने निजी खर्चे से भूखे लोगों को भोजन कराने का पुण्य कार्य कर रहें हैं। इसके लिए कुछ NGO और कुछ लोगों ने स्वयं भूखे लोगों का पेट भरने और जरूरतमंद लोगों की जरुरत पूरी करने का बीड़ा उठाया है.

बुंदेलखंड के उरई जिले में पूरी न्यायपालिका इस समय भूखों का पेट भरने में लगी हुई है. इसके तहत एडीजे अनिल कुमार यादव ने भूखो का पेट भरने का बीड़ा उठाया है। बुंदेलखंड के उरई में इस समय भूखे लोगों का पेट न्यायधीशों ने भरने का ज़िम्मा उठा रखा है. 3 अप्रैल से अभी तक न्यायधीश भूखे लोगों का पेट और जरूरतमंद लोगों की जरूरतें पूरी कर रहे हैं.

जब तक लॉक डाउन खत्म नहीं हो जाता तब तक न्यायधीश ऐसे ही भूखे लोगों को भोजन कराते रहेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोजाना डेढ़ सौ लोगों का खाना बनाया जा रहा है और उन्हें वितरित किया जा रहा है।

ये भोजन बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और झुग्गी झोपड़ियों में वितरित किया जायेगा। ऐसे संकट की घड़ी में न्यायधीशों के द्वारा किया जा रहा ये पुण्य का कार्य सदा सदा के लिए विस्मर्णीय रहेगा।

एडीजे अनिल कुमार यादव ने आज लगभग 100 से अधिक जरूरतमंद लोगों के राशन, सब्जी और तेल आदि सामग्री का वितरण किया। यह वितरण मोदी गार्डन और न्यू पटेल नगर में किया गया. वितरण के समय मौके DIOS और अन्य लोग मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button