कोरोना वायरस को लेकर चीन को ‘WHO’ से मिला तगड़ा झटका, सारी चालबाजियां हुई फेल, उड़े होश 

हाल ही में गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के पीछे अमेरिकी रिपोर्ट में हुए खुलासे से चीन दुनियाभर में बेनकाब हो गया।

अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे चालबाज चीन को चौतरफा झटके मिल रहे हैं। हाल ही में गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के पीछे अमेरिकी रिपोर्ट में हुए खुलासे से चीन दुनियाभर में बेनकाब हो गया। इसके बाद अब WHO की तरफ से उसे तगड़ा झटका मिला है। WHO ने साफ़ किया कि वह अपनी रिसर्च चीन के वुहान शहर से ही शुरू करेगा।

झूठ फ़ैलाने की कर रहा कोशिश

बताते चलें चीन कोविड-19 की थ्योरी को बदलने की तैयारी में जुटा हुआ है। पूरे विश्व को पता है कि कोरोना वायरस का जन्म चीन के वुहान शहर में ही हुआ है। कुछ समय पहले चीन की एक महिला वैज्ञानिक ने भी इसका खुलासा करते हुए कहा था कि, चीन ने इसे लैब में बनवाया है। जब उसने इस बात की शिकायत की तो उसे जान तक का खतरा हुआ। अब चालबाज चीन अपने वैज्ञानिकों के माध्यम से ये झूठ फ़ैलाने की कोशिश कर रहा है कि कोरोना वायरस का जन्म पिछले वर्ष गर्मियों में भारत में हुआ।

वुहान से ही शुरू होगा रिसर्च

कोरोना वायरस की रिसर्च पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडहोम घेबायियस ने कहा, हम यह सुनिश्चित करने के लिए सब कुछ कर रहे हैं कि हमें वायरस के आरिजन को जानना है। कुछ लोग इसका राजनीतिकरण कर रहे हैं, लेकिन हमारी स्थिति बहुत स्पष्ट है कि हम वुहान से ही अपना अध्ययन शुरू करेंगे, ताकि पता लगाया जा सके कि वहां क्या हुआ था। निष्कर्षों के आधार पर, यह पता लगाने जा रहे हैं कि क्या इसके अन्य रास्ते भी हैं।

भविष्य में करेगा मदद

उन्होंने आगे कहा कि, मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि  WHO की स्थिति बहुत स्पष्ट है। हमें इस वायरस की उत्पत्ति को जानने की आवश्यकता है क्योंकि यह भविष्य में होने वाले प्रकोपों को रोकने में हमारी मदद कर सकता है।

Related Articles

Back to top button