जौनपुर : मां समान बुजुर्ग महिला का रोना देख फरिश्ता बन पहुंचे डा० सुशील यादव
TheUPKhabar
जौनपुर– आज पूरा देश लॉक डाउन के चलते अपने अपने घरों में बंद है. इसके चलते एक बड़े तबके के लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी मुश्किल की घड़ी में कुछ लोग फ़रिश्ते के रूप में सामने आ रहे हैं. जो बिना किसी स्वार्थ के जरुरत मंद लोगों की मदद कर रहे हैं.
ऐसा ही एक मामंला उत्तर प्रदेश के जौनपुर ज़िले से सामने आया है. पिछले दिनो एक महिला निवासी विख बरसठी की रोते हुये सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ थी. जिसमें महिला ने राशन न होने की बात कही थी.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो :-
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान लेकर अमृता डायग्नोस्टिक सेंटर नईगंज जौनपुर के निदेशक डा० सुशील यादव उक्त महिला के घर पहुंचे और 1 महिने का राशन जिसमे दाल,चावल,चीनी,आटा के साथ आर्थिक मदद भी की.
जिसकी क्षेत्र मे सराहना हो रही है. डा० सुशील यादव ने बताया कि वायरल वीडियो मे मां समान बुजुर्ग महिला का रोना देखकर बड़ी पीड़ा हुई मदद किये और आगे बातचीत मे डा० सुशील यादव ने कहा किसी भी बेसहारा की मदद करने को हमेशा तैयार हूँ. अगर कोई वास्तविक परेशान जरुरतमंद है तो इस नम्बर पर 8429747484 पर फोन करे. प्रशासन मदद कर ही रही है हम लोग भी अपने स्तर से मदद करने को तैयार है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :