शादी की रस्में पूरी होने के बाद टूटा रिश्ता, वजह जानकर आप भी पकड़ लेंगे अपना सिर

हमारे समाज में शादी (Wedding) सबसे पवित्र रिश्ता माना जाता है। यह रिश्ता सिर्फ दो लोगों का ही मिलन नहीं होता, बल्कि दो परिवारों का भी जोड़ता है।

हमारे समाज में शादी (Wedding) सबसे पवित्र रिश्ता माना जाता है। यह रिश्ता सिर्फ दो लोगों का ही मिलन नहीं होता, बल्कि दो परिवारों का भी जोड़ता है। वैसे तो आपने शादी को लेकर कई खबरें सुनी होंगी। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

शादी (Wedding) के दिन ही टूटा रिश्ता

बता दें कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक ऐसी शादी हुई, जो शादी (Wedding) के दिन ही टूट गई, जबकि शादी की सारी रस्में पूरी हो चुकी थीं। विदाई के लिए लड़की घर की चौखट से बाहर निकल चुकी थी, लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद शादी टूट गई और रिश्‍ता खत्‍म कर दिया गया।

marriage

 

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: अब शादी समारोहों में 100 की जगह इतने लोग हो सकते हैं शामिल, गृह विभाग ने दी अनुमति

वधु पक्ष ने दुल्हन की विदाई से किया इनकार

जनपद के पिपराइच थाना क्षेत्र के हेमछापर गांव में वैवाहिक समारोह के दौरान लड़की की विदाई होने जा रही थी, कि अचानक छोटी रस्म के दौरान दूल्हा बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद कई घंटों तक ड्रामा चला। वधु पक्ष के लोगों ने बीमारी की आशंका जताते हुए दुल्‍हन की विदाई करने से इनकार कर दिया। बेहोश हुए दूल्‍हे ने कई घंटों की पंचायत के बाद वधु पक्ष का सारा सामान लौटा दिया और आपसी समझौते से रिश्‍ते को खत्‍म कर लिया।

यह भी पढ़ें : बरेली: शादी का झांसा देकर ताह‍िर नेे मंद‍िर में मांग भरी, युवती गर्भवती हुई तो उठाया ये खौफनाफ कदम…

शादी (Wedding) के लिए हैदरगंज से आई थी बारात

जानकारी के मुताबिक, हेमछापर निवासी भुआल निषाद के घर जंगलधूषण टोला हैदरगंज से बारात आई थी। वैवाहिक कार्यक्रम पूरे होने के बाद लकड़ी के घर परछावन की रस्‍म के दौरान दूल्‍हा बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद थाने में वर पक्ष के लोग सारा सामान लौटाने के लिए राजी हो गए और आपसी समझौते से रिश्‍ते को खत्‍म कर लिया।

crooks

Related Articles

Back to top button