बड़ी खबर: आ गई कोरोना वैक्सीन, अगले हफ्ते से शुरू होगा टीकाकरण, जानें, सबसे पहले किसे मिलेगी डोज

कोरोना महामारी से परेशान दुनिया के लिए सुकून भरी खबर ब्रिटेन की तरफ से दी गई है. ब्रिटेन ने कहा है कि, कोरोना वैक्सीन बनकर तैयार हो गई है और अगले हफ्ते से टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा.

कोरोना महामारी से परेशान दुनिया के लिए सुकून भरी खबर ब्रिटेन(Britain) की तरफ से दी गई है. ब्रिटेन ने कहा है कि, कोरोना वैक्सीन बनकर तैयार हो गई है और अगले हफ्ते से टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा. ब्रिटेन(Britain) में फाइजर और बायोएनटेक की कोरोना वायरल वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है और अब ब्रिटेन दुनिया का पहला देश बन गया है जिसने वैक्सीन को मंजूरी दी है.

बता दें कि, कोरोना वैक्सीन को 95 फीसदी कारगर होने का दावा किया गया है. ब्रिटेन(Britain) के विदेश मंत्री डॉमिनिक राब ने एक इंटरव्यू के दौरान वैक्सीन को मंजूरी देने के संकेत दिए थे. ब्रिटेन ने 20 नवंबर को अपने चिकित्सा नियामक, मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (एमएचआरए) से फाइजर-बायोएनटेक कोरोना वायरस वैक्सीन का आकलन करने को कहा था.

ये भी पढ़ें – बॉलीवुड की वो मशहूर हस्तियां जिन्होंने ‘दादी’ बनने की उम्र में रचाई शादी

प्रसिद्ध और प्रमुख अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर और जर्मन कंपनी बायोएनटेक ने साथ मिलकर इस टीके को विकसित किया है. कंपनी ने हाल में दावा किया था कि परीक्षण के दौरान उसका टीका सभी उम्र, नस्ल के लोगों पर कारगर रहा.

ब्रिटेन(Britain) सरकार ने अपनी दवा और स्वास्थ्य उत्पाद नियामक एजेंसी (एमएचआरए) को कंपनी द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों पर गौर कर यह देखने को कहा था कि क्या यह गुणवत्ता, सुरक्षा और असर के मामले में सभी मानकों पर खरा उतरता है. ब्रिटेन को 2021 के अंत तक दवा की चार करोड़ खुराक मिलने की संभावना है। इतनी खुराक से देश की एक तिहाई आबादी का टीकाकरण हो सकता है.

Related Articles

Back to top button