लखनऊ म्यूनिसिपल बॉण्ड’ से बरसेगा धन, नगर निगम कि होगी बल्ले-बल्ले

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बुधवार को को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, मुम्बई में लखनऊ म्युनिसिपल बॉण्ड की लिस्टिंग सेरेमनी में सम्मिलित हुए।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बुधवार को को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, मुम्बई में लखनऊ म्युनिसिपल बॉण्ड की लिस्टिंग सेरेमनी में सम्मिलित हुए।

म्युनिसिपल बॉण्ड जारी करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है

जानकारी के अनुसार लखनऊ नगर निगम  के 200 करोड़ रुपये के म्युनिसिपल बॉण्ड की बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग की जा रही है। उत्तर भारत में अब तक किसी नगरीय निकाय द्वारा म्युनिसिपल बॉण्ड जारी करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है।

ये भी पढ़ें – क्या आप जानते है? भगवान हनुमान के थे इतने भाई..

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लखनऊ म्युनिसिपल बॉण्ड की लिस्टिंग उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बदलती कार्यपद्धति तथा वित्तीय अनुशासन का द्योतक है। बताया जा रहा है कि स्टॉक एक्सचेंज में म्युनिसिपल बॉण्ड के सूचीबद्ध हो जाने से जनता को बुनियादी सुविधाएं देने के लिए धन की कोई कमी नहीं होने पाएगी।

ये भी पढ़ें – इस महीने से इन कीमतों पर मिलेंगे गैस सिलेंडर, पढ़ें पूरी खबर

8.5 प्रतिशत की अत्यन्त आकर्षक कूपन दर प्राप्त हुई

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने से यह ट्रेडिंग हेतु उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध हो जाएगा। लखनऊ म्युनिसिपल बॉण्ड में निवेशकों की रुचि के कारण 10 साल के लिए 8.5 प्रतिशत की अत्यन्त आकर्षक कूपन दर प्राप्त हुई। यह अब तक जारी म्युनिसिपल बॉण्ड में द्वितीय न्यूनतम स्तर है। यह बॉण्ड निवेशकों द्वारा साढ़े चार गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button