क्या आप भी लगाते हैं बच्चों को नेल पॉलिश? तो हो जाएं सावधान!
सजना-सवरना ज्यादातर महिलाओं को पसंद होता है। इसके साथ ही नन्हे-मुन्ने बच्चों को भी सजाना उन्हें बहुत अच्छा लगता है।
सजना-सवरना ज्यादातर महिलाओं को पसंद होता है। इसके साथ ही नन्हे-मुन्ने बच्चों को भी सजाना उन्हें बहुत अच्छा लगता है। आप भी अपने घर में छोटे बच्चों को प्यार से तैयार करते होंगे। विशेष तौर पर उनके हाथ में नेल पॉलिश तो जरूर लगा देते होंगे। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि नेल पॉलिश से उनके स्वास्थ्य पर कैसा असर पड़ेगा? डॉक्टरों के मुताबिक अच्छा असर नहीं पड़ेगा। जी हां, नेल पॉलिश छोटे बच्चों की सेहत पर बुरा असल डाल सकती है। क्योंकि उसमें मौजूद केमिकल बच्चों की बॉडी में पहुंच सकते हैं और कई गंभीर बीमारियों का कारण बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें – बॉलीवुड की वो मशहूर हस्तियां जिन्होंने ‘दादी’ बनने की उम्र में रचाई शादी
दरअसल, जानकारों के अनुसार, नेल पॉलिश में टाल्यूईन, फार्मेल्डीहाइड और डायब्यूटल फाइलेट जैसे केमिकल मौजूद होते हैं, जो नेल पॉलिश के टेक्सचर को मेनटेन रखने और उन्हें सूखने व नाखून पर बने रहने में मदद करते हैं। जब बच्चों के हाथ पर इसे लगा देते हैं तो स्वभाविक है कि वो बार-बार अपना हाथ मुंह में डालेंगे ही और ऐसा करने से ये कैमिकल्स उनके शरीर में चले जाएंगे। इसकी वजह से उन्हें न्यूरो, गट और सांस के जुड़ी समस्या हो सकती है।
हालांकि, अब नेल पॉलिश में इन खतरनाक कैमिकल्स का इस्तेमाल होना बंद हो गया है। लेकिन कुछ लोग अभी इन कैमिकल्स का प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे ज्यादातर कैमिकल सस्ती और नकली पॉलिश बनाने वाले अभी भी इस्तेमाल कर रहे हैं।
डॉक्टरों की यह सलाह है कि बच्चों को नेल पॉलिश न लगाई जाए। लेकिन लगाना ही है तो वॉटर बेस्ड नेल पॉलिश खरीदें, इनमें ये हार्मफुल केमिकल्स और अडिक्टिव्स नहीं होते हैं इसलिए इन्हें बच्चों के लिए भी सुरक्षित माना जाता है।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :