वीडियो : मुरादाबाद पुलिस ने शुरू की घेराबंदी, पत्थर फेंकने वाली कई महिलाओं को लिया हिरासत में

TheUPKhabar

मुरादाबाद पुलिस ने शुरू की घेराबंदी, जवाबी कार्रवाई में उपद्रवियों को घर से निकाला, कई महिलाओं को भी लिया हिरासत में. महिलाओं पर भी NSA लगाने का आदेश है, सम्पत्ति बेचकर नुकसान की भरपाई होगी. जिसके लिए योगी सरकार ने दिए हैं सख़्त आदेश.

ये है पूरा मामला :-

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में नागफनी के नवाबपुरा मस्जिद हाजी नेब इलाके से एक कोरोना संदिग्ध (COVID-19 Suspect) को लेने पहुंची डॉक्टरों की टीम लोगों ने हमला बोल दिया. जमकर पथराव किया गया. इस हमले में एंबुलेंस और पुलिस की दो गाड़ियों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. हमले में एक डॉक्टर सहित 3 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

दरअसल, सोमवार देर रात तीर्थांकर मेडिकल यूनिवर्सिटी में तबलीगी जमात में शामिल हुए एक 49 वर्षीय कोरोना संक्रमित की मौत हो गई थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार को उसके परिवार के अन्य सदस्यों को क्वारेंटाइन करने के लिए पहुंची थी. जब टीम परिवार के लोगों को लेकर जा रही थी, तभी आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और कहने लगे कि क्वारेंटाइन सेंटर में खाना नहीं दिया जा रहा है. हम अपने लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर नहीं भेजेंगे. इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया. इस पथराव में एम्बुलेंस और पुलिस की दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई. इसमें एक डॉक्टर सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का लिया था संज्ञान, कड़ी कार्यवाही करने के दिए थे निर्देश:-

मुरादाबाद की घटना का सीएम योगी ने लिया संज्ञान. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि घटना करने वाले आरोपियों पर एनएसए के तहत हो कार्यवाही. कोरोना से बचाव में लगे योद्धाओं पर हमला अक्षयम्य।

हमला करने वाले आरोपियों की संपत्ति से नुकसान की भरपाई भी करेंगे। जिला प्रशासन ऐसे आरोपियों को चिन्हित कर त्वरित कार्यवाही करें। उपद्रवियों के साथ पूरी सख्ती के साथ निपटे जिला प्रशासन। डॉक्टर, पैरामेडिकल, पुलिस, सफाई कर्मी दिन-रात लोगों की सेवा कर रहे. मुरादाबाद की घटना की कड़ी निंदा करता हूं.

Related Articles

Back to top button