सहारनपुर : विधान परिषद के मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन में स्नातक क्षेत्र में इतने प्रतिशत हुआ मतदान
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 में खण्ड स्नातक निर्वाचन के लिए 40.97 प्रतिशत तथा शिक्षक निर्वाचन के लिए 67.68 प्रतिशत मतदान हुआ।
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 में खण्ड स्नातक निर्वाचन के लिए 40.97 प्रतिशत तथा शिक्षक निर्वाचन के लिए 67.68 प्रतिशत मतदान हुआ। जनपद में सभी स्थानों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ एस0 चन्नप्पा जनपद के लगभगर सभी मतदेय स्थलों का निरीक्षण करते रहे।
ये भी पढ़ें – बॉलीवुड की वो मशहूर हस्तियां जिन्होंने ‘दादी’ बनने की उम्र में रचाई शादी
जिला मजिस्ट्रेट श्री अखिलेश सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 एस0चन्नप्पा ने मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विकास खण्ड मुजफ्फराबाद, साढौली कदीम, सरसावा, नानौता, रामपुर मनिहारान तथा नगर निगम क्षेत्र के गुरू नानक गल्र्स इण्टर कालेज सहारनपुर, महाराज सिंह डिग्री काॅलेज सहारनपुर और एच0ए0वी0 इण्टर काॅलेज देवबन्द का निरीक्षण कर सभी मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होने संबंधित अधिकारियों को निष्पक्ष चुनाव कराने तथा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने के दिशा-निर्देश भी दिये। उन्होंने जगह-जगह कोविड-19 की गाइडलाईन का सख्ती से पालन करने के भी निर्देश दिए।
गौरतलब है कि जनपद में विधान परिषद के मेरठ खण्ड स्नातक निर्वाचन के लिए 78 एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए 14 मतदेय स्थल बनाये गये थे। इस प्रकार जनपद में कुल 92 मतदेय स्थल बनाये गये थे। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए 14 जोनल मजिस्ट्रेट व 15 सैक्टर मजिस्ट्रेट तथा 92 मोइक्रो आॅब्र्जवर की तैनाती की गयी थी। चुनाव सम्पन्न होने तक जनपद में खण्ड स्नातक निर्वाचन के लिए 40.97 प्रतिशत तथा शिक्षक निर्वाचन के लिए 67.68 प्रतिशत मतदान हुआ।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :