तैयारियां पूरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ म्युनिसिपल बॉन्ड की लिस्टिंग सेरेमनी के बनेंगे साक्षी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानि 2 दिसम्बर, 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, मुम्बई में लखनऊ म्युनिसिपल बॉन्ड की लिस्टिंग सेरेमनी में सम्मिलित होंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ( CM Yogi) आदित्यनाथ आज यानि 2 दिसम्बर, 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, मुम्बई में लखनऊ म्युनिसिपल बॉन्ड  की लिस्टिंग सेरेमनी में सम्मिलित होंगे। बता दें कि बुधवार को लखनऊ नगर निगम के 200 करोड़ रुपये के म्युनिसिपल बॉन्ड की बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग होगी।  जिसमें  मुख्यमंत्री के साथ कई बड़ी हस्तियाँ भी इस ऐतिहासिक पलों के साक्षी बनेंगे।

उत्तर प्रदेश शासन में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया ” उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथआज लखनऊ नगर निगम के म्युनिसिपल बाण्ड की लिस्टिंग के ऐतिहासिक समय पर मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें – क्या आप जानते है? भगवान हनुमान के थे इतने भाई..

वर्ष 2018 में इन्वेस्टर्स समिट के समय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ नगर निगम के म्युनिसिपल बॉन्ड को लांच करने का फैसला किया था। इसे दीपावली के एक दिन पहले 13 नवंबर को सफलतापूर्वक बीएसई में लांच किया गया। कोरोना काल में इसे जारी करना यह एक बहुत बड़ी चुनौती थी।  जिसे हमने सफलतापूर्वक पूरा किया।”

डा. नवनीत सहगल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पहुंचे

बताया कि लिस्टिंग सेरेमनी की तैयारियों का जायजा लेने उनके साथ कैबिनेट मन्त्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और अपर मुख्य सचिव सूचना डा. नवनीत सहगल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पहुंचे।

ये भी पढ़ें – यूपी मुख्यमंमत्री योगी आदित्यनाथ लॉन्च करेंगे म्युनिसिपल बॉन्ड

उन्होंने  बताया कि म्युनिसिपल बॉन्ड से स्थानीय नगरीय प्रशासन के विकास कार्यों को तेजी मिलेगी। आने वाले समय में गाजियाबाद वाराणसी, आगरा और कानपुर के नगर निगम भी अपने म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करेंगे। साथ ही केंद्र सरकार म्युनिसिपल बॉन्ड लाने के लिए लखनऊ नगर निगम को 26 करोड़ रुपये की सब्सिडी भी देगी।

ये भी पढ़ें – सर्दियों में किशमिश खाने के ये है चौंका देने वाले फायदे

लखनऊ नगर निगम का म्युनिसिपल बॉन्ड 225 फीसदी (450 करोड़) से अधिक सब्सक्राइब हुआ। 10 साल के बॉन्ड के लिए 8.5 फीसदी की उछाल के साथ एक बेहद ही आकर्षक दर पर बंद हुआ, जो उत्तर प्रदेश के पहले म्युनिसिपल बॉन्ड के लिए बड़ी उपलब्धि रही है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button